ग्वालियर में 30 मिनट में ही पुलिस ने पकड़ लिए लुटेरे
एक्टिवा सवार को रोककर मोबाइल व नगदी लूटकर भागे थे बाइक सवार लुटेरे
ग्वालियर। एक्टिवा सवार को रोककर उसकी जेब से बदमाशों ने मोबाइल, नगदी लूट लिया था। विरोध करने पर उसके गाल पर चांटा जड़ा और भाग निकले। पुलिस को खबर मिली तो तुरंत ही अलर्ट हुई। कैमरे खंगाले तो बदमाश नजर आ गए। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक लुटेरे को दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने अपने साथी का नाम भी उगल दिया। उनसे लूटा गया मोबाइल, नगदी बरामद हो गई। पकड़े गए लुटेरे मे एक इलाके का गुंडा है। उस पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है। जबकि दूसरे की यह पहली वारदात थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
नवीन साहनी के साथ बुधवार को माधोगज इलााक े मे लूट की वारदात हुई थी। लूट के बाद पुलिस सक्रिय हुई। लश्कर सीएसपी आयुष गुप्ता ने पुलिस की टीम को लुटेरों की तलाश मे लगा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाशों का हुलिया और बाइक का नबर एमपी07-एसएफ-9088 मालूम चला। इसके बाद पुलिस ने दोनो लुटेरों को दबोच लिया। पूछताछ की तो एक का नाम सन्नी कुशवाह दूसरे का उदय राठोर निकला। उनके घर से लूटा मोबाइल, सात हजार रूपए और आधार कार्ड बरामद हुआ। इसके अलावा वारदात मे प्रयुक्त बाइक भी मिल गई। बता दे कि नवीन साहनीअपनी एक्टिवा एमपी07-एसएफ-9088 से महाराज बाड़ा होता हुआ अपने घर तारागंज जा रहा था। शाम करीब 4 बजे पानी की टंकी महेश बैकरी के सामने आम रोड माधौगंज पर पहुंचा तभी पीछे से पल्सर मोटर सायकिल एपपी07-एमजेड-3514 से दो लडक़े आये और एक्टिवा के सामने मोटर सायकिल लगा दी। उसके बाद दोनों लडक़ों ने उनका मोबाइल व जेब में रखे सात हजार रूपये व आधार कार्ड निकाल लिया। उन्होंने विरोध किया तो गाल पर चांटा जड़ दिया।
इस टीम ने पकड़े
उप निरीक्षक रामअवतार तोमर, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिकरवार, आरक्षक संतोष, देशराज, मुकेश शर्मा, केशव, नसरूद्वीन, योगेन्द्र तोमर, मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।