आरक्षक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, चीनौर थाना किया क्वारंटाइन

Update: 2020-06-04 14:39 GMT

ग्वालियर। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चीनौर थाने के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस थाने में ड्यूटी करने वाले एक आरक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।बताया जा रहा है की लॉकडाउन के दौरान भोपाल से आये एक आरक्षक ने इस थाने में ड्यूटी की थी।लॉकडाउन के बाद वापिस लौटने पर जब उसकी जांच कराइ गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकल आया। आरक्षक के संक्रमित मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।उसके संपर्क में आये थाने के पूरे स्टाफ को तुरंत क्वारंटाइन कर दिया गया।  

दरअसल, प्रदेश में लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर अपने गृह जिलों में आये पुलिस कर्मियों डीजीपी ने आदेश दिया था की जो जहाँ है वही ड्यूटी करें।उसी दौरान भोपाल से आए आरक्षक ने ग्वालियर शहर के देहात थाना चीनौर में अमदगी देकर ड्यूटी की थी। इसके बाद दूसरे आदेश में डीजीपी ने जब सभी पुलिस कर्मियों को वापिस अपने थाने पहुँचने के नीरेश दिए तो यह आरक्षक वापिस भोपाल लौट गया।वहां पहुँचने पर इसके सैंपल लेकर जांच की गई। जिसमें वह संक्रमित मिला है।  भोपाल पुलिस ने इसकी सूचना ग्वालियर भेज दी।  जिसेक बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चीनौर थाने पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल ले लिए है।  साथ ही सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।  



Tags:    

Similar News