लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस ने शुरु की तैयारियां, बदमाशों से भराए जाएंगे वाउंड ओवर
दस साल में जिनसे कट्टे मिले उनके घरों की ली जाएगी तलाशी
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की तैयारिंयों को लेकर पुलिस प्रशासन सर्तक है और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए होमवर्क करना प्रारंभ कर दिया है। सात दिन के भीतर लायसेंस धारकों को अपने हथियार थानों में जमा करना अनिवार्य है। हालांकि थानों में लोग हथियार जमा कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जो लोग हथियार समय सीमा में हथियार जमा नही करेंगे उनका लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। अब बदमाशों के वाउंड ओवर मौहल्ले में ही शिविर लगाकर भराए जाएंगे कि वह चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। थाना प्रभारी और तहसीलदार शिविर में बैठेंगे। पुलिस अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है।
आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस अभी से ही मैदान में उतर गई है। नवागत पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अभी से ही होमवर्क करना शुरु कर दिया है और अधीनस्थ अधिकारियों को साफ फरमान सुना दिया है कि बदमाशों को कतई न बख्शा जाए। आदतन बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में तेजी आ गई है। 147 सेज्यादा स्थाई वारंटियों को पकड़ा जा चुका है और उनके खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में आम जनता का भरोसा जीतने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च प्रारंभ कर दिया है। पैरा मिलिट्री फोर्स की तीसरी यूनिट भी आ चुकी है। जिले में संवेदनशील मतदान केद्रों को चिन्हित कर लिया गया है। आने वाले समय में हीस्ट्रीशीटर और आदतन बदमाशों को पुलिस घर घर जाकर तलाश करेगी और दस साल में कट्टे के साथ पकड़े गए उनके घरों की तलाशी ली जाएगी।
पहली बार बदमाश मौहल्ले में भरेंगे वाउंड ओवर
राजस्व के अधिकारी जैसे तहसीलदार एसडीओ पहली बार थाना प्रभारियों के बदमाशों से वाउंड ओवर भरवाऐंगेे के लिए मौहल्लो मे लगने वालें शिविर में बैठेगे। शिविर में बदमाश हीस्ट्रीशीटर आदतन अपराधी से नगदी वाउंड ओवर भरवाया जाएगा कि वह चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करेगा।
जिलाबदर व एनएसए की होगी कार्रवाई
आने वाले समय में उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिनके अपराधिक रिकार्ड हैं। ऐसे बदमाशों को एनएसए व जिलाबदर किया जाएगा। फ्लैग मार्च लगातार निकाले जा रहे हैं और अभी क्षेत्रों का आकलन भी किया जा रहा है।
इनका कहना है
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए हम तैयार हैं। बदमाशो के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरु कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री फोर्स भ्रमण कर रहे हैं। चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
धर्मवीर सिंंह
पुलिस अधीक्षक