आंगनबाड़ी में पोषण आहार के नाम पर बच्चों को परोसा घटिया खाना, कर्मचारी चुप

ब्रेकफास्ट और लंच में बंट रहा एक ही खाना

Update: 2022-04-16 10:28 GMT

ग्वालियर। आंगनबाड़ी में पोषण आहार के नाम पर बच्चों को घटिया खाना परोसा जा रहा है।  शहर की अधिकांश आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों की संख्या बेहद कम है।  जिन आंगनबाड़ियों में थोड़े -बहुत बच्चे आते है। उन्हें भी निम्न स्तर का भोजन परोसा जाता है।  

इसी कडी में आज सुबह मुरार क्षेत्र की बहरा पंडित आंगनबाड़ी में बच्चों को पानीदार मूंग दाल जिसमें दाल के सिर्फ नाम के थे। दाल में पानी ही पानी भरा था। वहीँ घटिया स्तर का किनकी वाला चावल बच्चों को बांटा गया। इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर से पूछे जाने पर पहले वह मौन साध गई। बाद में दोबारा सवाल किए जाने पर कहा की यह सब ऊपर से चल रहा है ठेकेदार जो भी बना कर देता है, हम वहीँ बांटते है,  हम क्या करें।

नियमानुसार इन आंगनवाड़ी केंद्रों में सुबह सुबह 8 से 9 के बीच नाश्ता और 10 बजे बच्चों को पूरा खाना वितरित होना चाहिए लेकिन दोनों ही बार बच्चों को एक ही भोजन भेजा जा रहा है।  

Tags:    

Similar News