ग्वालियर में भाजपा-कांग्रेस के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, पड़ाव थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश समेत जिल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, दोनो दलों के नेताओं के बीच आरोप -प्रत्यारोपों का दौर जारी है।

Update: 2023-06-27 13:37 GMT

ग्वालियर/वेबडेस्क। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनावों में भले अभी समय हो लेकिन राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।  इसी कड़ी में ग्वालियर में कल सोमवार को शहर के चौराहों पर पोस्टर नजर आए थे। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्र के साथ लिखा था 50 प्रतिशत लाओ फोन पे- काम कराओ। इसके बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के पोस्टर भी चौराहों पर नजर आए, जिस पर पे-नाथ लिखा होने के साथ क्यूआरकोड दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।  

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश समेत जिल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दोनो दलों के नेताओं के बीच आरोप -प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को दोनों दलों ने पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर हमला किया। बता दें की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस प्रदेश में  महाकाल लोक सहित अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुये भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।  दूसरी ओर भाजपा भी कांग्रेस के सवाल साल के शासन में हुए भ्रष्टाचार को मुद्दा बना चुनाव लड़ने जा रही है।  बहर हाल चुनाव में भले चार से पांच माह हो लेक्किन राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है।   

Tags:    

Similar News