राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी ग्वालियर, ट्रिपल आईटीएम का दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

283 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि, सात स्वर्ण पदक

Update: 2023-07-13 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में 13 जुलाई को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट (ट्रिपल आईटीएम) के चौथे दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में 283 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि मिलेगी। साथ ही सात स्वर्ण पदक वितरित किए जाएंगे। इसमें दो सिताराम जिंदल स्वर्ण पदक एवं पाच इंस्टीट्यूट स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। वहीं दो विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें दो स्वर्ण पदक मिलेंगे। इसी तरह पांच विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी दी जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू 13 जुलाई को सुबह 11.35 पर एयर फोर्स स्टेशन महाराजपुरा आएंगी। यहां से वे 12 बजे महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया म्यूजियम जयविलास पैलेस पहुंचेंगी। इसके अलावा अपरान्ह 2.40 बजे गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ट्रिपल आईटीएम) पहुंचेंगीं। यहां वे मलिन बस्तियों के 10 बच्चों को ट्रिपल आईटीएम के स्टूडेंट ज्ञान मूमेंट के तहत पुस्तकें भेंट करेंगीं। साथ ही ट्रिपल आईटीएम के बॉयज छात्रावास की आधारशिला रखेंगीं। इसके बाद ट्रिपल आईटीएम के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगीं। वहीं दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्रिपल आईटीएम के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरपर्सन दीपक घैसास एवं ट्रिपल आईटीएम के निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह मंचासीन रहेंगे।

परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व चेयरमेन काकोडकर मानद उपाधि से होंगे विभूषित

राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह में परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व चेयरमेन पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोडकर को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से विभूषित करेंगीं।

इन्हें दिए जाएंगे सिताराम जिंदल स्वर्ण पदक

प्रोग्राम विद्यार्थी

  • आईपीजी (एमबीए) पीयूष चेटवानी
  • आईपीजी (एम.टैक) रितिका तोमर
  • इन्हें दिए जाएंगे इंस्टीट्यूट स्वर्ण पदक

प्रोग्राम विद्यार्थी

  • आईपीजी (एमबीए) पीयूष चेटवानी
  • आईपीजी (एम.टैक) रितिका तोमर
  • एमबीए सौम्या पाठक
  • एम.टैक मुशिर उल हक
  • बी.टैक देबादित्य पाल

इन्हें मिलेगी पीएचडी की उपाधि

राष्ट्रपति द्वारा पाच विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी मिलेगी। इसमें नीलम आर्या, स्नेहा उपाध्याय, मोनिका श्रीवास्तव, विजय शंकर शर्मा एवं सोनल अग्रवाल शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News