प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक और निर्णयकारी होगी: नरेन्द्र सिंह तोमर
ग्वालियर से मध्यप्रदेश के दौरे की शुरुआत करेंगे।;
ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शुक्रवार को ग्वालियर से मध्यप्रदेश के दौरे की शुरुआत करेंगे। शाम को पांच बजे ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली।
भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक होनी चाहिए। इसके लिए हमें पूरी ताकत से जुटना होगा। मीडिया से बात करते हुए ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा ग्वालियर चम्बल संभाग में हमारी जीत सुनिश्चित करेगी। और ये सभा निर्णयकारी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से पहले ये प्रयास किया जायेगा कि जोतने भी उम्मीदवार सभा में उपस्थित हो उन्हें बोलने का अवसर मिले। बैठक में महापौर विवेक शेजवलकर, संभाग सहप्रभारी राजेश सोलंकी, वेदप्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, जीडीए अध्यक्ष राकेश जादौन, जिला महामंत्री कमल माखीजानी, जिला महामंत्री महेश उमरैया, जय सिंह कुशवाह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।