जो निकाय पहले से ओडीएफ प्लस व अच्छी रैंक पर है, वे अपनी स्थिति को मजबूत करें, रैंक गिरी, तो कार्रवाई होगी
विकास कार्यो की प्रमुख सचिव ने की समीक्षा;
ग्वालियर,न.सं.। जो निकाय पहले से ओडीएफ प्लस प्लस व अच्छी रैंक पर है, वे अपनी स्थिति को मजबूत करें, यदि उनकी रैंक गिरी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। यह बात शनिवार को बाल भवन में आयोजित ग्वालियर चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत जारी तैयारियों की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने कही।
प्रमुख सचिव ने पिछले सर्वेक्षण 2022 में पीछे रहे नगरीय निकायो से पीछे रहने का कारण पूछा तथा आगामी सर्वेक्षण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि जो भी निकाय पहले से ओडीएफ प्लस प्लस एवं अच्छी रैंक पर हैं वह अपनी रैंक एवं अपनी स्थिति को और अधिक अच्छा करें यदि उनकी रैंक गिरी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही जो नगरीय निकाय पिछले सर्वेक्षण में काफी पीछे रहे थे उनके लिए तेजी से विकास करने एवं स्वच्छता में उच्च रैंक लाने की एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है इसलिए वह इस कार्य को गंभीरता से लें और सभी मापदंडों को पूर्ण करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार रहें। प्र्रमुख सचिव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शत प्रतिशत घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करना एवं उनका वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करना सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कचरा निष्पादन केंद्र सहित अन्य स्ट्रक्चर बना लेने के बाद उनको फंक्शनल भी होना चाहिए अन्यथा उनके माक्र्स नहीं मिलेंगे। इसके बाद आयुक्त भरत यादव द्वारा लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी एवं एएचपी घटक के साथ ही समाधान ऑनलाइन, संजीवनी क्लीनिक, कायाकल्प योजना, अमृत 1व 2, मुख्यमंत्री पेयजल योजना, अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण की योजना, पट्टा वितरण जैसी योजनाओं को लेकर चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, निगमायुक्त हर्ष सिंह, सीईओ नीतू माथुर, अपर आयुक्त सत्येंद्र सिंह व अवधेश शर्मा, संयुक्त संचालक सविता प्रधान, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, निगमायुक्त मुरैना संजीव जैन उपस्थित रहे।
रैकिंग नीचे होने पर विभागीय जांच के आदेश
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जब प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने पिछले वर्ष रैकिंग नीचे होने की रिपोर्ट देखी। तो उन्होंने सीएमओ दिनेश सोनी की विभागीय जांच करने की बात कही।
15 मई तक सभी कॉलोनियों को वैध करें
प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने पत्रकारों ने पत्रकारों से चचज्र्ञ करते हएु कहा कि अमृत योजना व अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए 15 मई 2023 तक का समय दिया गया है। वहीं आयुक्त भरत यादव ने कहा कि थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना में पेड़ शिफ्टिंग व सिविल वर्क ठेकेदार आ गए है दो माह में शिफ्टिंग के बाद काम में तेजी आएगी।
दौलतगंज की मार्केट को लेकर आप लोग पुर्नविचार करें
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग भरत यादव ने सुबह सबसे पहले थाटीपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुनरघनत्ववीरण योजना का अवलोकन किया। इसके साथ ही मानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की इकाइयों को देखा। महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने डिजिटल म्यूजियम की सराहना भी की। मार्ट सिटी द्वारा प्रस्तावित नया दौलतगंज मार्किट का अवलोकन किया व इस मार्किट में बनाई जाने वाली पार्किंग के कम क्षेत्र को लेकर अधिकारियों से पुर्नविचार करने को भी कहा।