शा. हाईस्कूल बड़ी अकबई के प्राचार्य ने धमकाया शिक्षकों को, कहा क्यों किया सरस्वती पूजन ?
शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कर दो हमारा स्थानांतरण;
ग्वालियर.। बसंत पंचमी के दिन बुधवार को डबरा विकास खण्ड शासकीय हाईस्कूल बड़ी अकबई के प्राचार्य मायाराम रायपुरिया ने स्कूल में सरस्वती वंदना और पूजन को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को फोन पर धमकाया कि तुमने विद्यालय में सरस्वती पूजन क्यों और किससे पूछकर किया है। भविष्य में इस प्रकार की पूजा विद्यालय में नहीं की जाए। नहीं तो सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह बात सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियों के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए स्कूल के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार जावट ने अपने दो शिक्षक साथियों के साथ बताई। इस बात की जानकारी जब जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को लगी तो उन्होंने इस संबंध में सहायक संचालक पुष्पा डोढ़ी को जांच करने के लिए भेजा।
वहीं एक अन्य शिक्षक सतीश पाराशर ने वीडियो में बताया कि उसके पास भी प्राचार्य मायाराम रायपुरिया का फोन आया और कहा कि आप इस प्रकार के काम विद्यालय में नहीं करेंगे। प्राचार्य के इस रवैए से सभी शिक्षक परेशान हैं। प्राचार्य द्वारा स्कूल प्रार्थना में भी सरस्वती वंदना को बंद करवा दिया है। प्राचार्य के कारण बच्चे और शिक्षक सभी तनाव में हैं। दो तीन माह से स्कूल में पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। शिक्षकों ने कहा कि प्राचार्य के इस रवैए को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री से हमारा आग्रह है कि हमारा यहां से कहीं ओर स्थानांतरण कर दिया जाए। शिक्षकों ने गुहार लगाते हुए कहा कि वे हमसे कहते हैं कि मैं यहां का प्राचार्य हूं जो कहूंगा वो आपको करना होगा। वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं जिसमें मायाराम जयपुरिया की ड्यूटी केन्द्राध्यक्ष के रूप में है। इसलिए वह शिक्षकों से फोन पर संपर्क साधे हुए हैं।
इनका कहना है:-
‘यह वीडियो हमारे भी संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच कराने के लिए सहायक संचालक को भेजा है। प्राचार्य का यह कार्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अगर वीडियो की सभी बाते सत्य होती हैं तो मायाराम जयपुरिया पर कार्यवाही की जाएगी। ग्राम अकबई स्कूल के शिक्षकों ने जिस प्रकार से वीडियो उपलोड किया है वह गलत है। सबसे पहले इन्हें मुझसे संपर्क करना चाहिए था या शिक्षा विभाग में आकर अपनी परेशानी को बताना चाहिए था।’
अजय कटियार
जिला शिक्षा अधिकारी
‘मैंने स्कूल में पहुंचकर देखा कि वहां मां सरस्वती देवी की पूजा हुई है। शिक्षकों की परेशानी को दर्ज किया है। इन सभी बातों से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। मायाराम जयपुरिया की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में केन्द्राध्यक्ष के रूप में लगी है इस वजह से उनसे बात नहीं हो सकी है।’
पुष्पा ढोड़ी
सहायक संचालक
‘बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं मेरी ड्यूटी केन्द्राध्यक्ष के रूप में लगी हुई है। स्कूल का चार्ज नरेश कुमार सिसौदिया पर है। यह दोनों शिक्षक स्कूल प्रबंधन निर्देश से हटकर व्यक्तिगत रूप से कार्य कर रहे थे। मैंने इन दोनों शिक्षकों से बस यही कहा था कि आप नरेश कुमार सिसौदिया के नेतृत्व में ही सरस्वती पूजन आदि कार्य करें व्यक्तिगत नहीं। साथ ही मैंने यह भी कहा कि आप शैक्षणिक गतिविधि पर भी अधिक ध्यान दें। बस इन दोनों से मेरी इतनी ही बात हुई है। इसके बाद इन लोगों ने मेरे खिलाफ वीडियो अपलोड कर दिया यह मेरी समझ से परे है। ’
मायाराम रायपुरिया
प्राचार्य, शा. हाईस्कूल बड़ी अकबई