ग्वालियर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पत्नी की हत्या करने पर आजीवन कारावास की सजा काट रहा था;

Update: 2023-04-03 08:52 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर जेल में बीते रोज एक कैदी ने फांसी लगाकर अपनी आत्मलीला समाप्त कर दी। फांसी लगाने की खबर का पता लगते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर उसे डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मार्ग कायम कर मृतक की लाश को पोस्टमार्डम के लिए शव गृह भेज दिया है। 


जानकारी के अनुसार शिवपुरी के रहने दीपक रजक (42) ने भोपाल में गृह कलेश के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। जिसमे न्यायालय द्वारा उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पिछले वर्ष दीपक का इलाज मानसिक आरोग्यशाला में कराया गया था,बता दें की दीपक नींद न आने के कारण परेशान रहता था एवं उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी। जिअल प्रबंधन ने जानकारी में बताया की बीते रोज करीब 12.30 बजे दीपक ने बैरक के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों में लगी ग्रिल से खुद की सफी से फंदा तैयार कर फांसी लगा ली। फांसी की सूचना मिलते ही जेल प्रबंधन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कैदी को जयारोग्य अस्पताल भेजा गया जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया, मामले की सूचना बहोड़ापुर थाना प्रभारी को देकर दीपक के शव को पोस्टमार्डम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News