पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

ऊर्जा मंत्री ने सिविल अस्पताल हजीरा में बच्चों को पोलियो पिलाई दवा;

Update: 2023-12-11 02:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर जिले में पल्स पोलियो अभियान 12 दिसम्बर तक जिलाधीश अक्षय कुमार के निर्देशन में किया जा रहा है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.आर.के.राजौरिया ने बताया कि रविवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रशांत नायक एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। वहीं जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. राजौरिया ने गोले के मंदिर चौराहे के पास बने पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। जिलाधीश ने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया की बूथ कवरेज बढ़ाया जाए।  

Tags:    

Similar News