इंटक मैदान में आज की शाम सजेगी पूर्वरंग गमक की संगीत सभा
सुविख्यात गायिका रिचा शर्मा की होगी प्रस्तुति;
ग्वालियर | विश्व संगीत समागम ‘तानसेन समारोह-2023’ के तहत संगीत की नगरी ग्वालियर में पूर्वरंग के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानि 23 दिसम्बर को सायंकाल 7 बजे इंटक मैदान हजीरा पर पूर्वरंग ‘गमक’ की संगीत सभा सजेगी। ‘गमक’ में विश्व विख्यात भजन व सूफियाना गायिका रिचा शर्मा की प्रस्तुतियां होंगीं। गमक से पहले कला यात्रा निकलेगी। यह कला यात्रा पारंपरिक रूप से किलागेट से शुरू होकर गमक आयोजन स्थल इंटक मैदान हजीरा तक पहुंचेगी।