राहुल गांधी ने गुरुद्वारे पर मत्था टेककर शुरू किया आज का अभियान
श्योपुर,सबलगढ़, जौरा में आमसभा करेंगे, जौरा से मुरैना तक होगा रोड शो;
ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। ग्वालियर चम्बल संभाग के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज राहुल गांधी ने ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरुद्वारा श्री दाताबंदी छोड़ साहब में मत्था टेका और अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। गुरुद्वारे में राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ सहित कई नेता उपस्थित थे।
गुरुद्वारे पर मत्था टेकने के बाद राहुल हैलीकाप्टर से श्योपुर पहुंचे और वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित किया । वे ढाई बजे हैलीकाप्टर से सबलगढ़ पहुंचकर वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद सबलगढ़ से हैलीकाप्टर से रवाना होकर साढ़े चार बजे जौरा पहुंचेंगे और वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री गांधी पौने छह बजे जौरा से बस पर रवाना होकर 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मुरैना तक रोड शो करेंगे, रास्ते में बिलगांव, बागचीनी, मुंगावली और मुरैना गांव में उनका स्वागत किया जायेगा। श्री गांधी पौने सात बजे सड़क मार्ग से मुरैना से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे, जहां से वे विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।