किराए पर रेलवे आवास देने वाले अब नपेंगे

Update: 2020-07-30 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर क्वार्टरों को किराए पर देने वाले रेल कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इस्टैबलिशमेंट (आईआर) दीपक पीटर गैब्रिएल ने सभी महाप्रबंधक व डीआरएम को पत्र भेजकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है। मालूम हो कि इससे पहले फरवरी में भी रेलवे की ओर से आदेश आया था। इसमें रेल कर्मचारियों द्वारा किराए पर आवास देने के तो नहीं लेकिन अवैध कब्जा के कई मामले सामने आए थे। इन पर कार्रवाई भी सुनिश्चित थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण मंडल में कार्रवाई का दौर थम गया।

Tags:    

Similar News