बुकिंग खुलते ही तेजी से बुक हो रही सीटें, बुंदेलखंड में 200 से अधिक टिकट बिके

Update: 2020-09-12 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। रेलवे 12 सितंबर से ग्वालियर से वाराणसी के बीच चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर देगा। ये सभी ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में बीते रोज से आरक्षण मिलना शुरू हो गया। दूसरे दिन शुक्रवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेेस में 200 से ज्यादा सीटें बुक हो चुकी थी। वहीं खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस में 13 सितम्बर में वेटिंग मिल रही है।

कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने 23 मार्च से नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। इसके बाद देश भर में 11 जून से 15 जोड़ी राजधानी और एक जुलाई से 100 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाना शुरू किया था। तीन सितंबर से झांसी-लखनऊ इंटरसिटी व झांसी-इटावा एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया था। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने 40 और ट्रेनें 12 सितंबर से चलाने की घोषणा की है। इसमें पांच ट्रेनें ग्वालियर होकर गुजरेंगी। खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस नई ट्रेन है। यह ट्रेन अभी तक कुरुक्षेत्र से मथुरा के बीच चलती थी। इस ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News