ट्रेनें रद्द व लेट होने से दो हजार यात्रियों ने रद्द कराए टिकट, रेलवे को 11 लाख का नुकसान
कोहरा, इंटरलॉकिंग और ठंड बन रहा बड़ी वजह
ग्वालियर। सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों व रेलवे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान होकर अपना टिकट रद्द करा रहे हैं। इससे रेलवे को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं बीतते चार दिनों से रेलवे ने कई ट्रेनों को मथुरा में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द भी कर दिया है। बीते 21 जनवरी से 31 जनवरी तक लगभग दो हजार यात्रियों ने टिकट रद्द कराएं है। इससे रेलवे को 11 लाख 50 हजार 205 रूपए वापस लौटाने पड़े। ऑनलाइन बुक कराने के बाद कैंसिल किए टिकटों को जोडऩे पर यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।
गुरुवार को भी 16 से अधिक ट्रेने रद्द रही। जिसके चलते यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री तो ऐसे थे जिन्हें स्टेशन पहुंचकर पता चला कि ट्रेेन रद्द है। ऐसे में यात्री निजी वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। गुरुवार को नई दिल्ली से श्रीधाम एक्सप्रेस 2 घंटे 11 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 8 घंटे 26 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 7 घंटे 36 मिनट की देरी से आई। झांंसी से पंजाब मेल 4 घंटे 54 मिनट की देरी से आई।
दिल्ली से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द
-अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस
-पातालकोट एक्सप्रेस
-झेलम एक्सप्रेस
-सचखंड एक्सप्रेस
-वंदे भारत एक्सप्रेस
-महाकौशल एक्सप्रेस
-उधमपुुर-दुर्ग एक्सप्रेस
-जम्मूतवी-जबलपुर एक्सप्रेस
-गोंडवाना एक्सप्रेस
-दिल्ली-जबलपुर एक्सप्रेस
-एमपी संपर्क क्रांति
झांंसी से आने वाली ये रही रद्द
-अंडमान एक्सप्रेस
-झेलम एक्सप्रेस
-गतिमान एक्सप्रेस
-ताज एक्सप्रेस
-दादर-अमृतसर एक्सप्रेस
-पातालकोट एक्सप्रेस