ट्रेन के आने से पहले चटकी रेल पटरी, झांसी तक मचा हड़कंप
रेल पटरी टूटने के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से निकाला गया।
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को प्लेटफार्म क्रमांक दो पर लाइन पर पटरी टूट जाने से रेल प्रशासन में हडकंप मच गया। अगर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ती तो बड़ा रेल हादसा भी हो सकता था। वो तो गनीमत रही कि समय रहते उन्होंने रेल पटरी चटकी देखी व मामले की जानकारी तुरंत डिप्टी एसएस को दी। रेल पटरी टूटने के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से निकाला गया।
जानकारी के अनुसार रात्रि दो बजे ऑपरेटिंग डिप्टी एसएस को सूचना मिली कि प्लेटफार्म क्रमांक दो के किमी 1224/44 पर रेल पटरी चटकी हुई है। सूचना पर पीडब्ल्यूआई जितेंद्र सिंह भदौरिया व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे व रेेल पटरी को ठीक किया। इस कारण झांसी से आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 से निकाला गया।
रात दस बजे से सुबह छह बजे तक पटरियों नजर रख रहे है गैंगमेन
तेजी से गिरते तापमान ने रेलवे ट्रैक पर भी असर डाला है। ठंड से पटरियों के बीच की गैप बढ़ गई है, इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। पटरियों की यह दूरी यात्रियों के जान-माल के लिए घातक न बन जाए इसलिए इंजीनियरिंग अमले ने ट्रैक पर गश्त बढ़ा दी है। सर्दी, गर्मी या बारिश हो सभी मौसम में ट्रैक मेंटेनेंस का अपना-अलग तरीका है। इंजीनियरिंग विभाग का अमला इन दिनों मौसम ज्यादा ठंडा होने से ज्यादा ध्यान दे रहा है। ठंड के कारण पटरियों के बीच की गैप हादसे की वजह न बन जाए इसलिए गैंगमैनों को इंजीनियरिंग विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। गैंगमैनों को सामान्य से ज्यादा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है। अधिकारी व इंजीनियर भी ट्रैक पर रोज दौरा कर रहे है।
पटरियों पर विशेष निगरानी के निर्देश
ठंड बढ़ते ही पटरियों पर रेलवे अधिकारियों पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा गया है। खासकर रात दस बजे से सुबह छह बजे तक पटरियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है। पटरियों के रखरखाव के लिए तैनात गैंग मैन को काम में किसी तरह से कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है।