ग्वालियर, न.सं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे एक अलग स्टॉल खोलने जा रहा है( जिसमें एक ही जगह चादर, तकिया, कंबल, मास्क समेत 27 वस्तुएं मिल सकेंगी। ललितपुर, चित्रकूटधाम, कर्वी और खजुराहो स्टेशन पर इस स्टॉल को खोलने का ठेका स्वीकृत कर दिया गया है। ठेका ग्वालियर की एक कंपनी ने लिया है। लेकिन अभी ग्वालियर में स्टॉल नहीं खुला है। बताया जा रहा है जल्द ही ग्वालियर में स्टॉल खुलेगा।
कोरोना महामारी के चलते ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों को बेडरोल (चादर, तकिया, कंबल, तौलिया) देने की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। तमाम यात्री अभी भी यही विचार करके यात्रा पर जाते हैं कि एसी में पूर्व की तरह उनको सोने के लिए कपड़े मिल सकेंगे। लेकिन बेडरोल न मिलने पर बाद में ऐसे यात्री परेशान होते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अब हर प्रमुख स्टेशन पर एक अलग स्टॉल खोलने जा रहा है। इसमें तीन तरह की गुणवत्ता के हिसाब से बेडरोल ( दो चादर, तौलिया, कंबल, तकिया व सेनेटाइजर पाउच) 299 रुपए, 249 रुपए व 199 रुपए में मिल सकेंगे। इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ललितपुर, चित्रकूटधाम कर्वी व खजुराहो स्टेशन पर स्टॉल खोलने का ठेका स्वीकृत हो गया है।