रेलवे ने गर्डर लांच करने दी मंजूरी, गर्डर बनकर तैयार

Update: 2020-08-29 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम के बीच बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) जल्द बनकर तैयार होंगे। रेलवे ने इस आरओबी पर गर्डर लांच करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए स्टील गार्डर की प्लेट आना शुरू हो चुकी हैं। रेलवे द्वारा शीघ्र ही गार्डर को तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा। ट्रेनों को अब इस आरओबी के पास से ब्लॉक देकर निकाला जा रहा है। रेलवे के इंजीनियरों का के मुताबिक गार्डर बनकर तैयार हो चुका है।

यादव धर्म कांटा से शताब्दीपुरम के बीच आरओबी बनने के बाद गोला का मंदिर चौराहे का यातायात भार कम होगा। आरओबी बनने से मुरैना-आगरा की ओर से जाने वाला यातायात शताब्दीपुरम से होकर निकलेगा। इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी। अभी इस रोड पर यातायात अधिक होने से अक्सर जाम लग जाता है।

फैक्ट फाइल

-अक्टूबर 2017 में शुरू हुआ था काम

-यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम ब्रिज

-ब्रिज की लंबाई 815 मीटर

-ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर

-लागत-.20.73 करोड़

Tags:    

Similar News