रायरू मालगोदाम की पटरियों में गड़बड़ी, मालगाड़ी का बैगन फिर हुआ तिरछा
सवालों के घेरे में रायरू मालगोदाम की घटना, अधिकारी कर रहे जांच;
ग्वालियर, न.सं.। बीते 17 अक्टूबर को रायरू स्टेशन के मालगोदाम में आठ नम्बर लाइन में खड़ी मालगाड़ी का बैगन पटरी से पलट गया था। इसके लिए मंडल के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। चार दिन बीते जाने के बाद भी अधिकारियो द्वारा जांच पूरी नहीं हो पाई। इस जांच टीम से पहले स्थानीय अधिकारियों ने ज्वाइंट नोट बनाकर झांसी मंडल भेजा था। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होने पर झांसी में बैठे अधिकारियों को रायरू मालगोदाम भेजा गया। जहां अधिकारियों द्वारा सभी के बयान दर्ज किए गए।
सूत्रों की मानें तो रायरू स्टेशन के मालगोदाम में जो पटरियां बिछाई गई हैं, वह टीक तरीके से नहीं बिछी हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब 24 अक्टूबर को एक मालगाड़ी यार्ड से मालगोदाम की ओर आकर ठहरी तो मालगाड़ी के बैगन तिरछे होने लगे। मामले की जानकारी अधिकारियों को लगी तो उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। लेकिन इंजीनियंरिंग विभाग के अधिकारी यह बात मानने को तैयार नहीं है कि पटरियां बिछाने में गड़बड़ी हुई है। सूत्र बताते हैं कि 24 अक्टूबर को जब मालगाड़ी के बेगन तिरछे हो रहे थे, उस समय भी बैगन पटरी से उतर सकते थे। इससे पहले भी 17 अक्टूबर को रायरू स्टेशन के मालगोदाम में लाइन नंबर आठ पर सीमेंट से भरा रायरू स्पेशल रैक पहुंचा था। इसमें से सीमेंट की बोरियां खाली की जा रही थीं। इसी दौरान रैक की बोगी नंबर 14 अचानक ही प्लेटफॉर्म की तरफ पलट गई थी। झांसी से आए अधिकारियों में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीमा तिवारी, अस्टिेंट कमाडेंट आरपीएफ, सहायक मंडल यात्रिंकी अभियंता एसके चाबा अब इस मामले में जांच कर घटना वाले दिन मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर रहे है। चार दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट नहीं बना पाए।
सप्ताह में तीन दिन चलेंगी मालवा एक्सप्रेस
रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे को महू-इंदौर-कटरा मालवा एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है। ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में फिलहाल सप्ताह में तीन-तीन दिन चलेंगी। हालांकि, अभी पश्चिम रेलवे ने यह तय नहीं किया है कि ट्रेन कब से चलेंगी और उनके चलने के दिन क्या होंगे। 02919 महू-कटरा मालवा एक्सप्रेस महू से दोपहर 11.50 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में 02920 कटरा-महू मालवा एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 6.55 बजे चलेगी और अगले दिन इंदौर होते हुए दोपहर 1.35 बजे महू पहुंचेगी। संभावना है कि अगले एक-दो दिन में पश्चिम रेलवे दोनों ट्रेनों के चलने के दिन और तारीख घोषित कर देगा।