ग्वालियर में 18 स्थानों से बिकेंगे राखियां
भीड़ रोकने के लिए प्रशासन ने चिन्हित किए स्थान
ग्वालियर, न.सं.। भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन तीन अगस्त को है। मगर इस बार इस त्यौहार पर कोरोना का साया है। ऐसे में भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी का बाजार ठंडा पड़ा है। इसी के चलते अब प्रशासन ने रखी बेचने के लिए शहर में 18 स्थान चिंहित किए हैं, जहां 1350 दुकानें लगाई जाएंगी। जिससे बहनों को परेशानी न हो। जिलाधीश की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि रक्षाबंधन में राखियों का विक्रय नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तग्रत स्थित विभिन्न स्थापित दुकानों के साथ-साथ हाथ ठेलों, फुटपाथ आदि से भी किया जाता है, जिससे वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसलिए सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए नगर निगम क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा चयनित 18 स्थलों पर अस्थाई दुकानें लगाई जाएंगी। साथ ही दुकानों के अतिरिक्त दिए गए स्थलों पर उस क्षेत्र से संबंधित हॉथ ठेले एवं फुटपाथ पर राखी विक्रय करने वाले व्यक्ति संबंधित क्षेत्रों से ही राखी विक्रय कर सकेंगे।
यहां लगेंगी इतनी दुकानें
- मेला मैदान में 300
- इंटक मैदान हजीरा 50
- मुरार होकर्स जोन 50
- रामलीला मैदान डी.डी.नगर 50
- थाठीपुर मैदान 50
- मुरार रामलीला मैदान 50
- मनोरंजनालय मैदान हजीरा 25
- इन्द्रप्रस्थ गार्डन गोला का मंदिर पार्किंग 50
- कम्पू होकर्स जोन 100
- लेडीज होकर्स जोन कम्पू 50
- पुरानी मछली मण्डी गरम सडक मुरार 50
- छत्री मण्डी रामलीला मैदान लश्कर 150
- गोल पहाडिया हॉकर्स जोन 50
- रामदास घाटी हॉकर्स जोन 50
- आम खो पुराना बस स्टेण्ड 50
- जीवायएमसी मैदान 30
- फूलबाग मैदान 100 रानीलक्ष्मीबाई समाधि के सामने वाले मैदान पर 100