बालिका से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज
पति ने पत्नी का किया अश्लील वीडियो वायरल;
ग्वालियर, न.सं.। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरावली में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका के माता पिता काम पर जाते थे और बेटी को सुरक्षित रहे पड़ोसी सत्येन्द्र गुर्जर के घर छोड़ जाते थे। दरिंदे ने मौका मिलने पर बालिका के साथ जुलाई माह मेंं गलत काम कर दिया। आरोपी ने पीडि़ता को धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा तो उसने माता पिता को कोई जानकारी नहीं दी। बालिका के पेट मेंं तकलीफ होने पर परिजन उसे चिकित्सालय ले गए जहां पर जानकारी मिली कि वह गर्भवती है। पीडि़ता को परिजन चिकित्सालय लेकर पहुंचे और शिकायत की। पुरानी छावनी थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि पीडि़ता के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म कर दिया था जिसकी परिजनों ने शिकायत की है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पति ने पत्नी का किया अश्लील वीडियो वायरल
उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित मछली मंडी लधेड़ी निवासी 25 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसके ही पति ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। दहेज प्रताडऩा के चलते पत्नी ने पति पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी उसी प्रकरण में राजीनामा करने का पति लगातार दबाव बना रहा था जब मना कर दिया तो तो वीडियो वायरल कर दिए। पीडि़ता की शिकायत पर एक बार फिर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।