प्रदेश के साथ ग्वालियर के तीनों विधानसभाओं के अलग-अलग संकल्प पत्र जारी -

ग्वालियर में औद्योगिक परिसर तो पूर्व में आवासहीनों को पट्टे, डबरा में कार्गो एयर हब बनाने का दावा

Update: 2020-10-29 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उप-चुनाव में मतदान की बेला नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। स्टार प्रचारकों व वरिष्ठ नेताओं के ताबड़तोड़ दौरों के साथ ही मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लोक-लुभावन वायदे भी किए जा रहे हैं। कांग्रेस के वचन पत्र के बाद भाजपा संकल्प लेकर आई है। ग्वालियर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और उमाशंकर गुप्ता ने 28 बिंदुओं पर आधारित संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें से ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व के संकल्प पत्र में जनता से अलग-अलग वायदे किए गए हैं। वहीं डबरा में भी संकल्प पत्र जारी किया गया। ग्वालियर में जहां रोजगार को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक परिसर की स्थापना तो ग्वालियर पूर्व में आवासहीनों को पट्टे दिलाने का आश्वासन दिया गया। जबकि डबरा में कार्गो एयर हब बनाने का वायदा जनता से किया है।

संकल्प पत्र जारी करते हुए पूर्व मंत्री श्री विश्नोई ने कहा कि संकल्प पत्र उपचुनाव वाले क्षेत्रों में चहुमुंखी विकास का घोषणा पत्र है जिसे शिवराज सरकार आने वाले तीन वर्षों में साकार रूप देगी। आने वाले वक्त में सभी 28 क्षेत्रों में विकास की अनुकरणीय कहानी लिखने के लिए प्रदेश की जनता इस संकल्प पत्र पर भरोसा कर बीजेपी को शिवराज सिंह के नेतृत्व में जिताने जा रही है। श्री विश्नोई ने कहा कि यह उपचुनाव अत्याधिक महत्पवूर्ण है। प्रदेश में विकास की गति जारी रहने के लिए यह चुनाव है। यह उपचुनाव मध्यप्रदेश को स्थायित्व देगा। 15 वर्ष की शिवराज सरकार और 15 माह की कमलनाथ सरकार ने स्पष्ट अंतर दिखता है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की सक्रियता के कारण हमने कोराना पर काफी नियंत्रण किया। हमने प्रदेश में ऑक्सीजन, दवाइयां की कमी नहीं होने दी। भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल एवं प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। जनता से जो वायदे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हमारा संकल्प है और इसे पूरा करने के लिए प्राण पण से जुटेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद विवेक शेजवलकर, रीति पाठक, माखन सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, महामंत्री शरद गौतम, वार्ताकार आशीष अग्रवाल उपस्थित थे।

ग्वालियर विधानसभा के संकल्प

-जेसी मिल के मजदूरों को उनका हक दिलाया जाएगा, उन्हें घर के पट्टे दिए जाएंगे।

-जेएएच हॉस्पिटल में में उच्च स्तरीय हार्ट सर्जरी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

-क्षेत्र में औद्योगिक परिसर स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।

-ट्रिपल आईटीएम के सम्मुख 50 एकड़ जमीन पर विशाल खेल परिसर का निर्माण।

-हजीरा में विशाल मनोरंजनालय पार्क का निर्माण।

-प्रसूतिग्रह बिरलानगर में 50 बिस्तर अस्पताल का उन्नयन एवं भवन निर्माण।

-स्वर्ण रेखा नदी पर ऐलिवेटेड फ्लाईओवर एवं रोड का निर्माण।

-पड़ाव से मोहम्मद गोस के मकबरे तक थीम रोड का निर्माण।

-स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शिक्षा नगर में हायर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल का निर्माण।

-शासकीय हाईस्कूल रेशम मिल ग्वालियर में नवीन भवन का निर्माण।

-कमलाराजा युवराज मार्ग का निर्माण।

-गेंडे वाली सड़क पर डामरीकरण का कार्य।

-रेलवे फाटक उरवाई गेट तक डामरीकरण का कार्य।

-हजीरा चौराहे से किला गेट होते हुए फूलबाग तक सड़क निर्माण एवं विकास कार्य।

-कोटेश्वर में नवीन कन्या महाविद्यालय का निर्माण।

-हैरिटेज स्थलों के जीर्णोद्वार का कार्य कराया जाएगा।

-कोटेश्वर मंदिर से रेवले स्टेशन तक सिटी बस का संचालन।

-आनंद नगर से रेलवे स्टेशन तक सिटी बस का संचालन।

-साप्ताहिक हाट बाजार हेतु स्थल चयनित कर हाट बाजार प्रारंभ किए जाएंगे।

-चार शहर का नाका, चन्द्र नगर, मोतीझील एवं बरागांव मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार।

-हजीरा थाने के पास अंतरराज्यीय बस स्टैंड की स्थापना।

-खेलों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिवर्ष खेल महोत्सव का आयोजन।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के संकल्प

-कांग्रेस द्वारा बेघर किए गए 1400 परिवारों को आवास हेतु पट्टे दिए जाएंगे।

-सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं जड़ेरुआ पार्क का निर्माण कराया जाएगा।

-जिला चिकित्सालय में विस्तृत प्रसूति विंग का निर्माण किया जाएगा।

-गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में 150 से 250 सीट वृद्धि कराई जाएगी।

-19 पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

-विधानसभा क्षेत्र में 82 नवीन ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के कार्य किए जाएंगे।

-मुरार नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

-जेएएच अस्पताल में बाईपास सर्जरी की व्यवस्था की जाएगी।

डबरा विधानसभी के संकल्प

-मां रतनगढ़ बहुद्देश्यीय बारखरी-झिगनिया नहर का निर्माण।

-लधेरा बांध को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा तथा सिंध नदी में सेमरी गांव में पुल निर्माण।

-डबरा में 100 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण।

-सहरिया महिलाओं के पोषण आहार की योजना पुन: शुरू की जाएगी।

-डबरा में युवाओं के लिए विशाल खेल परिसर।

-संपूर्ण डबरा में सीवर लाइन बिछाई जाएगी।

-मगरौरा-भितरवार रोड, चीनौर, अर्रू तिराहा रिंग रोड बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगाा।

-बिलौआ से प्लास्टिक पार्क में नए आधुनिक उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहन राशि।

-कार्गो एयर हब स्थापित किया जाएगा।

-फूड पार्क, औद्योगिक क्षेत्र डबरा में स्थापित किया जाएगा।

-पैदल अंडर ब्रिज का निर्माा, राजस्व के नामांतरण प्रारंभ होंगे।

-कन्वेंशन सेंटर का निर्माण, खेरी रायमल नोन नदी पर रपटा निर्माण व पुट्टी के पास छछूंद नदी पर स्टाप डैम बनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News