आरजेआईटीए प्रथम तो आईटीएम रहा दूसरे स्थान पर

आईटीएम में नोडल लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम

Update: 2023-12-14 04:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। आईटीएम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय आरजीपीवी नोडल लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अतिथि के रूप में मौजूद आईटीएम के कुलसचिव डॉ. ओमवीर सिंह व आईटीएम की डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी मजूमदार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में ग्वालियर नोडल के सभी इंजीनियरिंग और फार्मेसी महाविद्यालयों के संस्था स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि प्रतियोगिता में अपना दम दिखाकर स्वर्ण पदक भी अपने नाम किए। इसमें हिस्सा लेने वाले 32 छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल किए। जिसमें सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक हासिल करने पर आरजेआईटी टेकनपुर प्रथम स्थान पर रहा।

इसके बाद आईटीएम के स्टूडेंट्स द्वारा सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक हासिल करने पर आईटीएम ग्वालियर दूसरे स्थान पर रहा। वहीं तीसरे स्थान पर एसआरसीईएम बानमोर तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर आरजीपीवी द्वारा ग्वालियर नोडल के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. भानु प्रताप सिंह भदौरिया, आईटीएम फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो. विपिन तिवारी, स्पोर्ट ऑफिसर विमल शर्मा, आईटीएम के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मनोज मिश्रा, क्रीडा इंचार्ज नरेंद्र वर्मा, प्रतियोगिता टीम के सदस्य नितिन दीक्षित, विनीत श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव और विभिन्न कॉलेज और संस्थाओं से आए खिलाड़ी स्टूडेंट्स विशेष रूप से मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 22 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

आरजीपीवी नोडल लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान आरजीपीवी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 22 स्टूडेंट्स का चयन किया गया। अब राज्य स्तर पर 22 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में चयनित स्टूडेंट्स शामिल होंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये आरजीपीवी ग्वालियर नोडल के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. भानुप्रताप सिंह भदौरिया की अगुवाई में आईटीएम के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के विभागध्यक्ष प्रो. विपिन तिवारी एवं स्पोट्र्स ऑफिसर विमल शर्मा को इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिनके द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्टूडेंट्स का चयन किया गया।

Tags:    

Similar News