ग्वालियर : रैंगलर जीप से रोड शो के बाद भाषण देंगे राहुल गांधी

कांग्रेस की तैयारियां तेज

Update: 2024-03-01 00:15 GMT

ग्वालियर।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का मुरैना और ग्वालियर में 2 मार्च को आना तय जरूर है लेकिन समय अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह कितने बजे आएंगे फिर भी कांग्रेस ने जो कार्यक्रम बनाया है उसके मुताबिक वह धौलपुर से चलकर सुबह 11 बजे मुरैना आएंगे। दोपहर एक बजे भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर सभा लेंगे। तत्पश्चात दोपहर बाद मुरैना से रवाना होकर ग्वालियर आएंगे। यहां मल्लगढ़ा तिराहे से चार शहर का नाका होते हुए हजीरा चौराहे तक रैंगलर जीप में रोड शो के बाद सभा को संबोधित करेंगे।

श्री गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है। रोड शो, सभा स्थल, गोल्डन लोटस एवं अन्य मार्गों पर कांग्रेस नेताओं ने बड़ी संख्या में अपने होर्डिंग बैनर लगा दिए हैं। चूंकि इस पूरी यात्रा की तैयारियां टीम राहुल के हाथों में हैं इसलिए स्थानीय नेता इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे। यही कारण है कि अभी तक उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। इसलिए स्थानीय नेता सिर्फ स्वागत और अपनी मुंह दिखाई के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इसके लिए यात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार,मंच, होर्डिंग बैनर लगाने की होड़ चल रही है। जानकारी मिली है कि मल्लगढ़ा तिराहे तक तो वह बड़ी बस से आएंगे, इसके बाद चार शहर का नाका पर लगभग डेढ़ किलोमीटर पर रैंगलर जीप से रोड शो करेंगे। उसके बाद हजीरा चौराहे पर इसी जीप से आमजन को संबोधित करेंगे। यहां से यह काफिला गोला का मंदिर से होते हुए सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित गोल्डन लोटस गार्डन पहुंचेगा। यहां यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। श्री गांधी एक कंटेनर में रात बिताएंगे। वहीं उनके साथ चल रही टीम के लगभग 200 सदस्य भी कंटेनरों और तंबुओं में रहेंगे। यहां भोजन,चाय पानी स्नान आदि की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि यह सब व्यवस्था कंटेनरों में भी है। रात्रि विश्राम से पहले कुछ विशिष्ट जनों से गांधी की मुलाकात कराई जाएगी। उनकी सुरक्षा को लेकर एसपीजी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा।

बड़े नेताओं का जमावड़ा

श्री गांधी की यात्रा के पहले कई बड़े नेता ग्वालियर में डेरा डाल लेंगे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,भंवर जितेंद्र सिंह,शिव भाटिया,महिला अध्यक्ष अलका लांबा, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार,राहुल सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, विवेक तंखा, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा आदि शामिल हैं।

2000 मोटर साइकिलें चलेगी आगे

विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में राहुल गांधी की यात्रा के आगे गोला का मंदिर चौराहे से दो हजार मोटर साइकिल सवार चलेंगे, जो गोल्ड लोटस तक रहेंगे। वहीं चार शहर का नाम से हजीरा तक कांग्रेस के नेताओं में बैनर मंच की होड़ के चलते विवाद की स्थिति भी बनी हुई है। जबकि ग्वालियर दक्षिण से यात्रा के न गुजरने से वहां शांति है।

Tags:    

Similar News