वाहन खरीदो ग्वालियर से और रोड़ टैक्स में छूट पाओ उज्जैन से

एमपी 07 की जगह होगा एमपी 13

Update: 2024-03-05 00:30 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर का मेला समाप्त हो चुका है। ऐसे लोग जो महंगे वाहन खरीदने से वंचित रह गए हैं उनके लिए खुशखबरी यह है कि वह ग्वालियर से वाहन खरीदकर और उज्जैन मेले के आरटीओ कार्यालय में सत्यापन कराकर 50 प्रतिशत रोड़ टैक्स का लाभ ले सकते हैं। इसमें होगा यह कि आपके वाहन का नंबर एमपी 07 की जगह एमपी 13 हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में व्यापार मेले की शुरूआत 1 मार्च से की है जो 9 अप्रैल तक चलेगा। ग्वालियर की तर्ज पर ही उज्जैन व्यापार मेले में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर लगाया गया है जिसमें वाहनों पर रोड़ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस छूट का लाभ ग्वालियर के ऑटोमोबाइल डीलर जिन्होंने उज्जैन मेले में अपना स्टॉल लगाया है वह भी दे रहे हैं। इसके लिए इनकी तरफ से ग्राहकों को लुभाने के लिए विज्ञापन भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है इस बार के ग्वालियर व्यापार मेले में 1810 करोड़ का कारोबार हुआ था जिसमें 1570 करोड़ का कारोबार ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ था जिसमें से सरकार को 96 करोड़ के राजस्व का लाभ हुआ था और इतनी ही छूट वाहन खरीदारों को मिली थी।

इस प्रकार मिलेगी छूट:-

वाहन खरीदने की छूट आपको दो प्रकार से मिलेगी। प्रथम रूप में उज्जैन से ही वाहन खरीदकर छूट मिलेगी। दूसरा यह कि अगर आप ग्वालियर से वाहन खरीदते हैं तो वाहन सत्यापन कराने के लिए वाहन को उज्जैन लेकर जाना होगा। इसके बाद वाहन पर छूट मिलेगी। ग्वालियर के कुछ वाहन डीलरों ने उज्जैन में भी अपने स्टॉल लगाए हैं और वाहनों पर छूट दे रहे हैं।

इनका कहना है:-

‘वाहन चाहे ग्वालियर से लो या उज्जैन से सत्यापन उज्जैन आरटीओ में ही होगा और वहीं टैक्स कटेगा। इसके बाद ही छूट का लाभ मिलेगा। ’

एचके सिंह

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

Tags:    

Similar News