जयविलास पैलेस के दो कमरों के ताले टूटे, जांच जारी

Update: 2021-03-17 13:24 GMT

ग्वालियर। सिंधिया राजवंश के जयविलास पैलेस में आज चोरी की घटना सामने आई है।  कड़ी सुरक्षा वाले वीआईपी क्षेत्र में बने पैलेस में अज्ञात चोर रानी महल के दो कमरों के ताले चटकाकर रिकार्ड रूम में घुस गए। महल में चोरी होने की घटना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पंहुच गई।


महल की कड़ी सुरक्षा को भेद चोरी करने वाले चोरों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार चोरों ने महल में छत से रोशनदान के जरिए प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने महल के दो कमरों के ताले तोड़े। बताया जा रहा है ककी इन कमरों में महल का रिकार्ड रखा रहता है। क्या चोरी हुआ है इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम छानबीन कर रही है। जांच में स्निफर डॉग की भी सहायता ली जा रही है।  

Tags:    

Similar News