ग्वालियर में होगा कार्निवाल रशटेक, अमान खान के लाइव कंसर्ट पर झूमेंगे युवा
युवाओं को दिलाई जाएगी
ग्वालियर। शहर के युवाओं को कोरोना के प्रभाव से उबारने एवं स्वछता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य ग्वालियर कार्निवाल (रशटेक) का आयोजन हो रहा है। इस कार्निवाल का आयोजन न्यू स्वास्तिक चेरिटेबल सोसाई एवं जीवाजी क्लब द्वारा किया जा रहा है।
न्यू स्वास्तिक चेरिटेबल सोसाई के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कार्निवाल की जानकारी देते हुए बताया की इसका आयोजन 27 मार्च रविवार को जीवाजी क्लब में किया जाएगा। जिसमें युवा एवं समाज के अन्य वर्ग के सभी लोगों पास द्वारा एंट्री दी जाएगी। कार्निवाल में करीब 1500 लोग शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य शहर के युवाओं को कोरोना के मानसिक रूप से उबारना एवं समाजिक दायित्व के प्रति उत्साहित करना है। साथ ही ग्वालियर के पर्यटन, स्मार्ट सिटी के प्रकल्पों के पार्टी जागरूकता बढ़ाना है।
अमान खान और रूहिला प्रकाश करेंगे परफॉर्म -
कार्निवाल में रॉक बैंड वार, ओपन माइक, रैप सिंगिंग का लाइव कंसर्ट रैपिंग मशीन के नाम से मशहूर अमान खान और डीजे रूहिला प्रकाश द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी।
पास से होगी एंट्री -
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह आदि जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।