अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में मंदिरों की भूमियों से अतिक्रमण हटाने की मांग

Update: 2021-02-10 10:14 GMT

ग्वालियर। अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज की आज संभागीय बैठक हुई। जिसमें संतों ने प्रदेश में सभी मंदिरों एवं मठों की भूमियों पर जो अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही मंदिरों की भूमि पर खेती कर रहे संतों को किसान का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। 

अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज की के प्रदेश महामंत्री गौरव दास ने बताया की बैठक में सभी संतों ने प्रदेश के मंदिरों एवं मठों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया की संत समाज ने निर्णय लिया की प्रदेश के मंदिर एवं मठों की जमीन पर खेती कर रहे संतों, महंतों एवं पुजारियों को किसान का दर्जा दिया जाये।  

प्रदेश में जो मंदिर सरकारी जमीन पर बने है, उनका मालिकाना हक संतों को दिया जाए एवं जमीनों का सीमांकन कराया जाये  मंदिरों के पुजारियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि के दायरे में लाया जाए। मंदिरों एवं मठों में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का मुआवजा पंडितों को मिले।  

Tags:    

Similar News