लाइट कटने के बाद अब मेला में पर्दा डालकर हो रहा है कारोबार
दुकानों पर लगी 5 से 150 रुपए तक की सेल
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला का समापन हो चुका है। मेले की लाइट भी कट चुकी है। लेकिन अब मेला व्यापारी पर्दा डालकर कारोबार कर रहे हैं। इन व्यापारियों ने अपने माल को खत्म करने के लिए अपनी दुकानों पर सेल के पेम प्लेट लगा दिए हैं जिस पर काफी कुछ सामान 5 से 150 रुपए में बेचा जा रहा है। सैलानी भी मेला में जमकर खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू होकर 29 फरवरी तक संचालित हुआ। दो मार्च की सुबह से मेले की लाइट भी काट दी गई। अब मेला प्राधिकरण ने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी है कि वह मेला को व्यापारियों से खाली करवाए। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस प्रशासन बल मेला में ठेले लगाए हुए बैठे लोगों को वहां से जाने की समझाइश देता हुआ नजर आया। पुलिस बल को आता देख मेला व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों पर पर्दे डाल दिए और उनके जाते ही पर्दा उठाकर कारोबार शुरू दिया।
कम दामों पर बेच रहे हैं सामान:-
मेला के व्यापारी अपना बचा हुआ माल खत्म करने के लिए उसे कम दाम पर बेच रहे हैं। वहीं कई व्यापारियों ने अपनी दुकान पर सेल के पेमप्लेट भी लगा दिए हैं जिस पर हर माल 5 से 150 रुपए तक दिया जा रहा है। वहीं कुछ व्यापारी मोल भाव करके भी बेच रहे हैं। कुल मिलाकर मेले में काफी कुछ सामान कम कीमत पर मिल रहा है। जिसका फायदा उठाकर सैलानी मेला पहुंचकर आवश्यकता के सामान की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं झूला व्यापारी भी स्वयं के जनरेटर पर झूलों का संचालन कर रहे हैं। खान-पान सेक्टर भी खूब चल रहे हैं।
पार्किंग खत्म होने से अंदर तक जा रहे हैं वाहन:-
मेले में पार्किंग व्यवस्था खत्म होने से दो और चार पहिया वाहन मेले के अंदर तक जा रहे हैं। वाहनों के अंदर जाने का सिलसिला दोपहर से रात तक जारी है।