सैनीटाइज़ हुआ स्मार्ट सिटी कार्यालय, सोमवार से शुरू होगा सामान्य रूप से कार्य
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी की बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मोती महल स्थित कार्यालय व कमांड कंट्रोल सेंटर में आज सैनिटाइजेशन किया गया। बता दें की कि अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये सभी लोगों की जाँच कराई गई थी।
स्मार्ट सिटी सी॰ई॰ओ॰ जयति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन 11 हाई रिस्क कॉंटैक्ट्स की कोरोना जाँच कराई गई थी, वे सभी नेगेटिव पाये गये हैं । कार्यालय को सैनीटाइज़ करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है व सोमवार से स्मार्ट सिटी का कार्यालय सामान्य रूप से संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से रविवार दोपहर तक 401 कोरोना सम्बन्धित शिकायतों व सूचनाओं का निराकरण किया गया।साथ ही श्रीमती सिंह ने बताया कि पॉज़िटिव पाये गये अधिकारी की हालत स्थिर है तथा आशा है कि वे जल्द स्वस्थ हो अपने कार्य पर पुनः लौट सकेंगे।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा कोरोना संक्रमण सम्बंधित नम्बरों पर कोरोना हेल्पलाइन का संचालन पूर्व से किया जा रहा है। जो निम्न प्रकार है 0751-2646605, 2646606, 2646607 और 2646608 तथा डबरा के लिए 2646609 व्हाट्सअप चिकित्सा परामर्श नंबर 7089003193 है