कोरोना से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर रखे जाएंगे सेनेटाइजर, साबुन, व मास्क
कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत
ग्वालियर। प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला अस्पताल मुरार में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ता, एएनएम व स्टाफ नर्स सहित अन्य पैरामेडीकल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा वे स्वीप कार्यक्रम में सहभागी बनकर लोगों को बताएं कि मतदान के समय कोरोना संक्रमण कोई खतरा नहीं है।साथ ही बताएं की निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदाताओं की सुरक्षा के लिए मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजर, साबुन, मास्क व हैण्ड ग्लब्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतदाताओं को को लाइन लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि आप सब अन्य मतदाताओं को भी इसके लिये जागरूक करें।
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अमले से कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिये लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने, भीड़भाड़ से बचने और नियमित रूप से हाथ धोने के लिये प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास राजीव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी-
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला चिकित्सालय से हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रथ शहर व गाँव-गाँव में जाकर लोगों को मताधिकार का उपयोग करने के लिये जागरूक कर रहे हैं।