ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 फरवरी गुरूवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। वह विशेष रूप से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहें है। गुरूवार को रात 8 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से विवाह स्थल होटल रेडिसन के लिए रवाना होंगे। इसके बाद रात 9: 30 बजे जयविलास पैलेस आएंगे। हां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से भेंट करेंगे। रात 11 : 45 पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।