जिले की सीमाएं सील, बल ने संभाला मोर्चा

वाहनों की चैकिंग के बाद ही सीमा में मिलेगा प्रवेश

Update: 2020-11-02 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए अब कुछ घंटे की शेष रह गए हैं, इसलिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वाहनों को चैकिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही बाहरी व्यक्ति अनावश्यक जिले में पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

तीन नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। झांसी रोड थाना, पुरानी छावनी, मुरार, महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पडऩे वाली सीमााओं पर पुलिस पहरा बैठा दिया गया है। यहां पर चैकिंग करने के बाद ही पुलिस के जवानों द्वारा शहर की सीमा में वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही दूसरे जिले की सीमा के व्यक्ति को अनावश्यक घूमते पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाहर से दस कम्पनियों के एक हजार जवान, दूसरे जिले से साढ़े छह सौ के करीब जवान और जिले के ढाई हजार के करीब जवान अधिकारी सहित चार हजार के करीब पुलिस के जवान सुरक्षा का दायित्व संभालने के लिए मोर्चे पर तैनात होंगे। नाकाबंदी के दौरान किसी को भी बिना चैकिंग के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। थानों पर भी पर्याप्त बल अर्लट कर दिया गया है। गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग वाहन भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हंै। तीन नवम्बर तक बल पूरे जिले में अलर्ट हैं और चप्पे-चप्पे पर तैनात किया जा रहा है। होटल लॉज रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि की तलाशी ली जा रही है। जिले में हाई अलर्ट के दौरान बल मुस्तैदी के साथ तैनात है।  

Tags:    

Similar News