‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ का द्धितीय चरण, पुलिस ने स्टूडेंट्स को लिंगभेद, रेप, छेड़छाड़ के चक्रव्यू को तोड़ने की दिलाई शपथ
‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ अभियान के द्धितीय चरण में स्कूल व कोचिंग संस्थानों में छात्र छात्राओं को जागरूक कर दिलाई शपथ।
ग्वालियर। महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस द्वारा 15 अगस्त तक बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ संपूर्ण प्रदेश में चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश एवं एडिशनल एसपी शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के स्कूल व कोचिंग संस्थानों में अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस ने स्कूल में महिला सुरक्षा की दी समझाइश -
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी डीएसपी हिना खान के नेतृत्व में पड़ाव थाना प्रभारी इला टण्डन थाना पड़ाव टीम द्वारा एमएलबी कॉलोनी में स्थित स्कूल एंव कोचिंग संस्थानों में जाकर ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ अभियान के द्धितीय चरण एंव भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत छात्र एंव छात्राओं को महिला सुरक्षा एंव देश भक्ति के प्रति जागरूक कर समाझाइश दी गई। थाना प्रभारी पड़ाव इला टण्डन द्वारा छात्र छात्राओं को विशेष जागरूकता अभियान ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्रों को बालिकाओं तथा महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी एवं समाज में व्याप्त बुराईयों जैसे नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यू को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए शपथ भी दिलाई गई और छात्रों को ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ पोस्टर के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
15 अगस्त तक ‘मैं हूं अभिमन्यु’’-
यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसमें बचपन से ही पुरुषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना, महिला संबंधी अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी दी जाकर उसके दुष्परिणामों से अवगत कराया जाना तथा मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न विभागों के सहयोग एवं समन्वय से पोस्टर, लघु फिल्म, दूरदर्शन, आकाशवाणी, एफएम, रेडियो, सोशल मीडिया के माध्यम से शहर ग्रामीणजन, स्कूल-कॉलेज के छात्र एवं शिक्षक, झुग्गी बस्ती, मजदूर वर्ग, बस कंडक्टर, ड्राइवर, शासकीय-अशासकीय संस्थाओं, बैंक इत्यादि जगह प्रचार प्रसार किया जावेगा, साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, प्रश्नावली हल करवाना, लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा हिना खान, थाना पड़ाव से थाना प्रभारी पड़ाव इला टण्डन, उप निरीक्षक गीता भदौरिया आदि उपस्थित रहें।