बजट की पहली बैठक में खाली कॉलम देख महापौर ने जताई आपत्ति
10 जनवरी तक रोज होगी बैठक, तैयारियों में जुटे अधिकारी
ग्वालियर,न.सं.। बुधवार को वित्तीय 2023-24 के लिए बनाए जा रहे बजट की पहली बैठक में जब अधिकारियों द्वारा प्रजेंटेशन दिया जा रहा था, तो खाली कॉलम देख महापौर शोभा सिकरवार ने आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही कहा कि आगामी बैठक में सभी कॉलम भरकर लाए जाए।
बालभवन के सभागार में आयोजित बजट की बैठक में राजस्व को लेकर चर्चा हुई। इस बार बजट में निगम की आय बढ़ाने को भी ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जा रहा है। बजट की बैठक 10 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व विभाग के अपर आयुक्त राजेंद्र श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला और कार्यालय अधीक्षक राजस्व लोकेंद्र चौहान ने महापौर और एमआइसी सदस्यों के सामने राजस्व का माडल प्रस्तुत किया। हालांकि अभी बजट में कई तरह के संशोधन भी किए जाएंगे।