ग्वालियर शहर के तिघरा थाना क्षेत्र में युवक की सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी

Update: 2023-04-12 12:18 GMT

ग्वालियर। शहर के तिघरा थाना क्षेत्र में फायरिंग रेंज के पास एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फेल गयी। युवक की लाश मिलने की खबर सुनते ही आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है। मृतक आसमानी रंग का जींस एवं चेक की ब्राउन शर्ट पहने हुए है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एवं फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुँच गयी। फ़िलहाल युवक का सिर न मिलने के कारण अभी तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक एवं डॉग स्कॉट की टीम युवक की शिनाख्त करने और सिर की तलाश करने जंगल में सर्चिंग कर रही है। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारीयों ने क़त्ल की आशंका जताते हुए जल्द से जल्द इसका खुलासा करने की बात कही है

जानकारी के अनुसार तिघरा थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिली है। घटनास्थल से कुछ फीट की दूरी पर उसका जबड़ा भी मिला है और 40 फीट की दूरी पर युवक के बाल के गुच्छे भी मिले हैं ।पता चला है कि अज्ञात लोगों ने करीब 3 दिन पहले इस युवक की नशे की हालत में हत्या की है। स्मैक और दूसरे नशे करने वालों पर इस हत्या का शक है। खास बात यह है कि मृतक ठंड के कपड़े जैसे जैकेट और इनर पहने हुए हैं ।जिससे पता चलता है कि युवक आस पास का ही रहने वाला है। इन दिनों रात के समय मामूली सर्दी रहती है रात में सर्दी के मौसम का ख्याल रखते हुए युवक ने यह कपड़े पहन रखे थे। युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से कुछ पर्चियों में मोबाइल नंबर मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस संबंधित नंबरों पर फोन मिला रही है। पुलिस को उम्मीद है कि युवक की जल्द ही शिनाख्त हो जाएगी। इसकी उम्र लगभग 30 साल के अंदर बताई गई है। ग्रामीणों ने तिघरा फायरिंग रेंज में अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉग स्नोफर एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी। लाश के पास में कुछ खाली शराब के गिलास भी मिले हैं। पुलिस को उम्मीद है कि लाश की पहचान होते ही कुछ ही समय में इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जाएगा। फिलहाल लाश को पुलिस ने जप्त कर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आसपास के लोगों और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी आरोपियों के बारे में सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

Tags:    

Similar News