ग्वालियर में सात दिन का कर्फ्यू आज शाम से, अगले आदेश तक फल, सब्जी नहीं बिकेंगी

Update: 2020-07-14 11:14 GMT

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सात दिनों का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।  कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज 14 जुलाई की शाम 7 बजे से 21 जुलाई की रात 12 बजे तक आईपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू घोषित किया है।  नगरीय सीमा क्षेत्र में सभी बाजारों, गली मोहल्लों में आकरण घूमते पाये जाने पर तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर अन्य कार्यवाही के साथ-साथ कोविड-19 कार्य हेतु कोरोना वॉलियंटर्स के रूप में तीन दिवस के लिए ड्यूटी भी लगाई जावेगी। 

सुबह 6 बजे से 10 बजे तक -

  • दूध, अंडा, ब्रेड, न्यूज पेपर
  • सभी पेट्रोल पंप
  • सभी फुटकर मेडीकल ( थोक मेडिकल दुकानें शाम चार बजे तक खुल सकेंगी )

ये गतिविधियां रहेंगी बंद -

  • देशी-विदेशी मदिरा (शराब) की दुकाने भी बंद रहेंगी।
  • होटल, रेस्टॉरेंट, मॉल, रेस्टॉरेंट एवं सभी बाजार भी बंद रहेंगे।
  • धार्मिक स्थल एवं पूजा स्थल बंद रहेंगे।
  • ग्रमीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आवाजाही (मेडीकल एवं अन्य इमरजेंसी को छोड़कर) बंद रहेगी।
  • फल, सब्जी का विक्रय, पीडीएस का वितरण एवं होमडिलीवरी के संबंध में पृथक से आदेश जारी किया जावेगा, लेकिन आदेश जारी होने तक उक्त गतिविधियां बंद रहेंगी।

ये गतिविधिया रहेंगी सुचारु - 

  • सभी शासकीय, अशासकीय अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक 
  • एटीएम खुलेंगे, बैंक, बीमा कार्यालय कार्यालयीन कार्यों के लिए खुलेंगे, आमजन का प्रवेश वर्जित रहेगा।  
  • सभी गैस एजेंसी एवं गैस वितरण का कार्य 
  • इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित औद्योगिक गतिविधियां
  • मालवाहक वाहनों का परिवहन 
  • कोविंड  19 में कार्य कर रहें अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग (पेयजल, दूरसंचार, पुलिस, विद्युत्, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निगम, आपदा प्रबंधन, इंटरनेट, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक टेलीकॉम, डाक ) 
  • अन्य सभी शासकीय, अर्धशासकीय,निगम ,मंडल के विभाग कार्यालयीन कार्यों के लिए खुलेंगे। वर्ग-1 एवं वर्ग-2 के अधिकारी न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्य करेंगे।  शेष कर्मचारी घर रहेंगे।  
  • मेडिकल इमरजेंसी में अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला आवागमन 

ये पेट्रोल पंप खुलेंगे -

  • नेशनल हाइवे, राज्य हाइवे, ट्रांसपोर्ट नगर से रायरू तक, दीनदयाल नगर से बरेठा तक, ग्रामीण क्षेत्रों के सभी  पेट्रोल पंप खुलेंगे 
  • वैश्य एंड मुखर्जी पंप,कलेक्ट्रेट 
  • वैश्य एंड मुखर्जी पंप,रेलवे स्टेशन 
  • ग्वालियर सहकारी दूध संघ, गोले का मंदिर
  • यश ऑटो मोबाइल, गोले का मंदिर
  • पुलिस वेलफेयर,बहोड़ापुर 
  • इंदु फिलिंग स्टेशन, गुड़गुड़ी का नाका 
  • शारदा फ्यूल पंप, गोले का मंदिर 
  • सैनिक पंप, मेला रोड 
  • सुदर्शन पंप, हनुमान चौराहा 
  • संस्कृति फिलिंग सेंटर , ओहदपुर 
  • मिश्रा पंप, सिटी सेंटर 
  • इंजीनियर्स पंप, थाटीपुर 
  • मैसर्स किशोर सर्विसेस, रेसकोर्स रोड 
  • ऑटोमोबाइल, बहोड़ापुर 
  • गोपांचल फिलिंग सेंटर, हजीरा 
  • सांईराम फिलिंग सेन्टर, स्टेशन 
  • डीलक्स मोटर्स, सनातन धर्म मंदिर 
  • बीपी सेल्स, मुरार 
  • आलापुर 

किसी व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता होने पर वह  राजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से उनके व्हाट्सएप मोबाइल नं. 9425136317 पर संपर्क कर सकता है।



Tags:    

Similar News