ग्वालियर में लव जिहाद, शाहिल ने छात्रा पर दोस्ती का बनाया दबाव, मना करने पर की छेड़छाड़
विरोध करने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट
ग्वालियर। दूसरे समुदाय के युवक ने छात्रा के साथ जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर दी। युवक अपने इरादे में सफल नहीं हो सका तो उसने सोशल मीडिया पर अमार्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट वायरल कर दी। पीडि़ता और उसके परिजनों ने आपत्तिजनक पोस्ट देखने के बाद पुलिस को मनचले की करतूत बताई।
पनिहार में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा कक्षा बारहवी की छात्रा है और उसके साथ विद्यालय व कोचिंग में साहिल पुत्र नासिर खान पढ़ता है। बीते एक माह से साहिल छात्रा को रास्ते में आते जाते समय परेशान कर रहा था। वह छात्रा से जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था जबकि छात्रा उसकी हरकतों से बच रही थी। साहिल अपने लव जिहाद केे जाल में फंसाने का प्रयास कर रहा था। 28 फरवरी को छात्रा कोचिंग से पढऩे के बाद घर लौट रही थी तभी गढ़ी के पास साहिल पीछा करता हुआ और छात्रा का रास्ता रोककर बात करने का दबाव बनाने लगा। जब छात्रा ने साहिल की करतूत का विरोध किया तो वह हाथ पकडक़र जबरन छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा किसी तरह साहिल खान के कब्जे से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को यह सोचकर नहीं बताया कि साहिल मान जाएगा। 2 मार्च को साहिल ने सोशल मीडिया पर छात्रा से बात करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट वायरल करते हुए लिखा कि वह उससे बात क्यों नहीं करती है। इसके अलावा आमर्यादित शब्द भी लिखे थे। जैसे ही छात्रा के भाई ने मोबाइल पर बहन के नाम से अपशब्द लिखे देखे तो छात्रा से उसने पूछा। छात्रा ने अपने पिता और भाई को साहिल द्वारा लगातार परेशान करने की बात बता दी। परिजन छात्रा को लेकर थाने पहंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर साहिल खान के खिलाफ धारा 354, 354डी, 341, 506, 7/8 पास्को एक्ट व हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली।
बेटे को बचाने मां किया नाटक
बेटे साहिल की करतूत का पता चलने पर मां थाने पहुंच गई और उसे बचाने के लिए थाने में शिकायत करने लगी। पुलिस को जब सच्चाई का पता चला तो उसको जमकर फटकार लगाई। साहिल की योजना का जैसे ही पीडि़ता के परिजनों को पता चला उन्होंने सुबह उसे घेर लिया और पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। बता ेदें गांव में दूसरे समुदाय के युवक नाबालिग युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनको गुमराह कर रहे हैं। एक पखबाड़ा पहले भी एक युवती के साथ इसी प्रकार की घटना हुई थी।
इनका कहना है
आरोपी को पकडक़र उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी से घटना के बारे में सघनता से पूछताछ की जा रही है।
अनिभव शर्मा
पनिहार थाना प्रभारी