युवक को गोली मारी, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

Update: 2024-03-19 02:15 GMT

ग्वालियर।  दोस्त के साथ बातचीत कर रहे युवक को आरोपियों ने गोली मार दी। पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

तिल्ली फैक्टी पुराने गिरवाई थाने के पास रहने वाला शिवम पुत्र पुरषोत्तम जाटव 29 अपने दोस्त नदीम के साथ ढोलीबुआ के पास आया था। दोनों दोस्त बातचीत कर रहे थे तभी वहां पर नीटू उर्फ गौतम चौरसिया निवासी हेमङ्क्षसह की परेड और प्रियांशू यादव सिकंदर कम्पू आ धमके। दोनों युवक शिवम के साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों युवक वापस लौटे और आते ही उन्होंने कट्टा निकाला और गोली चला दी। शिवम के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। गोली चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया। जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि पुरानी रंजिस के चलते युवक को पैर में गोली मारी है। आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

शराब की दुकान पर चलाई गोलियां

चार शहर का नाका निवासी हेमंत पुत्र केदारनाथ शिवहरे की मुरार सात नम्बर चौराहा पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। बीते कल रात सवा ग्यारह बजे के करीब मोटर साइकिल पर दो बदमाश आए और दुकान को निशान बनाकर गोलियां चला दीं। गोली चलते ही दुकान मेंं मौजूद स्टाफ ने छिपकर अपनी जान बचाई। गोली चलाने वाले बदमाश कौन थे उनकी पहचान नहीं हो सकी है, उन्होंने गोलियां क्यों चलाई फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है। गोलियां चलने की सूचना मिलतेही पुलिस मौके पर पहुंंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 336, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

ब्याज नहीं देने पर युवक को पीटा गोली चलाई

ब्याज की रकम नहीं देने पर साहूकार व उसके साथियों ने युवक की लात-घूसों से मारपीट कर दी। हमलावरों ने आसमानी गोली चला दी। गोली चलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर गोली चलाने के मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित शीलनगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाला धीरज पुत्र मोहनसिंह जाटव 25 वर्ष अपने घर पर था तभी धर्मेन्द्र जाटव अपने साथी आनंद रजक और अमित रजक के साथ पहुंचा। धर्मेन्द्र ने धीरज को रुपए उधार दिए थे। जब उसने ब्याज का धीरज से तकादा किया तो उसने कहा कि चाचा ने दे दिया। इसी बात पर तीनों आरोपियों ने एक राय होकर धीरज की लात-घूसों से मारपट करना शुुरु कर दी। धीरज को बचाने उसके चाचा राकेश जितेन्द्र व भाई मोनू आए तो हमलावरों ने कट्टा निकाला और आसमानी गोली चला दी। गोली चलते ही सभी लोग घर में छिप गए। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 336, 323, 294, 506, हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Tags:    

Similar News