15 घंटे तक देरी से पहुंची श्रीधाम एक्सप्रेस, यात्रियों ने रद्द की यात्रा
ग्वालियर। एनसीआर में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। रविवार को भी 20 से अधिक ट्रेनें 19 घंटे तक देर से पहुंचीं। भोपाल शताब्दी, भोपाल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस भी 15 से18 घंटे देरी से पहुंची। घंटों इंतजार से यात्रियों को परेशानी हुई। व्यवस्थाएं नहीं होने से स्टेशनों पर सर्दी में यात्री ठिठुरने को भी मजबूर हैं। इतना ही नहीं श्रीधाम एक्सप्रेस व भोपाल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों ने अपनी यात्रा ही रद्द कर दी।
रविवार को निजामुद्दीन से आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को 18 घंटे 55 मिनट रीशेड्यूल कर दिया गया है। जबकि शनिवार को आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से रविवार को सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर ग्वालियर पहुंची।मंगला एक्सप्रेस 7 घंटे 39 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे 47 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 11 घंटे 6 मिनट, पंजाब मेल 6 घंटे 56 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 46 मिनट की देरी से ग्वालियर आई। झांसी से आने वाली पंजाब मेल 5 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 17 घंटे 34 मिनट, जीटी एक्सप्रेस 1 घंटे 3 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 5 मिनट की देरी से ग्वालियर आई।
रेलवे के राजस्व पर भी असर
उत्तरी भारत में पड़ रहे घने कोहरे ने दिल्ली- भोपाल रेल मार्ग पर दौडऩे वाली यात्री ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है है। घने कोहरे के कारण ट्रेनों के लेेट चलने से जहां यात्रियों को परेशानी हो रही है वहीं रेलवे के राजस्व में भी गिरावट आई है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज ठंड के साथ ट्रेनों की घंटों की देरी से यात्री स्टेशन पर परेशान दिखाई दिए। यात्रियों का वेटिंग हॉल में जमावड़ा लगा रहा। बार-बार यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी लेते नजर आए। यात्री ट्रेनों की घंटों देरी से यात्रियों पर परेशानी तो पड़ रही है।साथ ही इसका असर राजस्व पर भी दिखाई दिया।