एक वर्ष में चांदी 20 हजार रुपए हुई महंगी, हल्के हुए सिक्के व मूर्तियां

चांदी 62 हजार रुपए किलो और सोना 53 हजार रुपए में 10 ग्राम;

Update: 2020-10-30 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। दीपावली आने में मात्र 15 दिन शेष बचे हुए हैं। कोरोना काल में अच्छा-खासा नुकसान झेल चुके व्यापारी अब एक अच्छे व्यापार की तरफ बढ़ रहे हैं, क्योंकि त्यौहार के कारण बाजार में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ हो रही है और सराफा कारोबारियों की दुकानें भी चल रही हैं। इन सभी के बीच चांदी 20 हजार रुपए किलो महंगी हो गई है। ग्राहक मनचाही खरीदारी कर सके इसी को ध्यान में रखते हुए सराफा व्यापारियों ने चांदी के कम वजनी सिक्के और मूर्तियां बाजार में लेकर आए हैं, जिससे लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर सकें।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में चांदी 40 से 42 हजार रुपए किलो तो सोना 38 हजार रुपए प्रति दसग्राम पर बिक रहा था। वर्ष 2020 में चांदी 62 हजार रुपए किलो तो सोना 53 हजार रुपए प्रति दसग्राम हो गया है। ऐसे में दीपावली पर पूजने वाले लक्ष्मी गणेश व चांदी के सिक्कों की कीमत भी काफी बढ़ गई है। वहीं ग्राहक मन चाही खरीदारी कर सकें इस दृष्टि से सराफा व्यापारियों ने कम वजन के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश व बर्तन आदि बेचना शुरू कर दिए हैं।

सिक्का 340 में और लक्ष्मी गणेश 800 रुपए में

कोरोना काल में लोग पैसों के लेकर परेशान हैं। वहीं चांदी के दाम बढऩे के कारण सराफा कारोबारियों ने बाजार में कम वजनी सामान उतारे हैं। चांदी के सिक्के की शुरुआत 340 रुपए और लक्ष्मी-गणेश मूर्ति की शुरुआत 800 रुपए से है। चांदी के दाम बढऩे के कारण लोग कम वजन के आर्डर देकर वस्तुएं बनवा रहे हैं।

इनका कहना है:-

'चांदी के दाम बहुत बढ़ गए हैं। लोग खरीद सकें इस दृष्टि से कम वजनी सामान बाजार में लेकर आए हैं, जिससे ग्राहकों को निराश न होना पड़े।Ó

-जवाहर जैन, अध्यक्ष, सराफा संघ

'बाजार में रौनक लौट आई है। लोगों की पसंद के अनुसार सोना व चांदी की कम वजनी वस्तुएं बेची जा रही है। हम आर्डर पर भी बुकिंग करके सामान बनवा रहे हैं।Ó

गौरव गोयल, सराफा कारोबारी

Tags:    

Similar News