ग्वालियर में लोकसभा के तीन संभावित नामों की पर्ची लिफाफे में कैद
प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल ने बंद कमरे में की रायशुमारी
ग्वालियर। आम चुनाव सिर पर आते ही भाजपा ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस सिलसिले में जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को होटल आदित्याज में चारों लोकसभा क्षेत्रों की क्लस्टर बैठक लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जीत का मंत्र दिया। वहीं सोमवार को प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुरार सर्किट हाउस में चुनिंदा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में रायशुमारी कर पर्ची पर तीन संभावित नामों का पैनल लिया फिर इन नामों की पर्चियों को बंद लिफाफे में अपने साथ ले गए। समझा जाता है कि प्रत्याशी चयन में इन नामों को वरीयता से लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक श्री पटेल सोमवार को दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां मंत्री, सांसद, विधायक , पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री, जिलाध्यक्ष, महामंत्री,मंडल अध्यक्ष आदि रायशुमारी के लिए अपेक्षित थे। नेताओं को बंद कमरे में मौजूद श्री पटेल से मिलने के पहले एक पर्ची दी जा रही थी जिसमें उन्हें स्वयं को छोड़ वरीयता क्रम में तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम लिखकर देना थे। श्री पटेल को एक एक कर नेताओं ने नामों की पर्चियां दीं जिसे वह अपने पास लिफाफे में रखते गए। इस तरह यह सिलसिला लगभग दो घंटे चला और पर्चियों का लिफाफा पैक कर वह अपने साथ ले गए।इस दौरान पूर्व मंत्री माया सिंह, ध्यानेंद्र सिंह, ग्वालियर के प्रभारी महेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, भारत सिंह कुशवाह,पूर्व मंत्री सुरेश राडख़ेड़ा, वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा, विधायक मोहन सिंह राठौड़,प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत,मंत्री लोकेंद्र पाराशर, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मुन्नालाल गोयल, रामवरण सिंह गुर्जर, कौशल शर्मा, जिला महामंत्री विनोद शर्मा,विनय जैन,राजू पलैया,कमल माखीजानी, सतेंद्र शर्मा,गगन खटीक आदि रायशुमारी में शामिल रहे।