स्मार्ट सिटी बोर्ड ने दी 58 करोड़ की योजनाओं पर स्वीकृति

Update: 2023-12-20 03:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कापोर्रेशन लिमिटेड की मंगलवार को बोर्ड मीटिंग में विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा संचालक मंडल ने की। जिसमें स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने बताया कि प्रगतिरत योजना से बची शेष राशि और कई ऐसी परियोजना जिन्हे कोर्ट मामलो के चलते ड्राँप किया गया है उनकी शेष राशि से अन्य कार्यो को स्मार्ट सिटी द्वारा लिया गया है। वही प्रोजेक्टो को लेकर टेंडर प्रक्रिया के बारे में, पिछली बोर्ड बैठक मे अनुमती लेकर शुरू नए कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूरे किये जाने पर बल दिया।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि पीडीएमसी द्वारा बनाई जा रही योजनाओ को विस्तार से निरीक्षण करके बनाए, ताकि आगे चलकर किसी भी तरह का कोई दिक्कत न निकले, उन्होने संगीत विश्वविधालय मे जरुरत के हिसाब से कार्य किए जाने का सुझाव भी दिया। बैठक मे लगभग 58 करोड़ लागत वाली योजना के बारे मे विस्तार से बताने पर बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की। बैठक में निगमायुक्त हर्ष सिंह(वीसी द्वारा), प्रशान्त मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News