ग्वालियर। स्मार्ट सिटी द्वारा शहरवासियों को व्यायाम, योगा,ध्यान व खेलकूद जैसी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से तीन पार्क व तीन खेल मैदानों का पुनर्विकास किया गया है।स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में तीन खेल मैदान जिसमें एमएलबी खेल मैदान, जीआरएमसी खेल मैदान, और छत्री खेल मैदान को विकसित किया गया है। इन खेल मैदानो को भी आधुनिक स्वरुप देते हुये तैयार किया गया है। शहर के लेडिज पार्क, नेहरु पार्क, व शिवाजी पार्क पर सुबह-शाम सैर के लिए लोगों का जाना शुरु हो गया है।
कोरोना काल के बीच खोले गए पार्कों में सावधानी बरतने की स्मार्ट सिटी सीईओं जयति सिंह ने शहरवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा विकसित किये गये यह पार्क औऱ खेल मैदान आप लोगो की सुविधा के लिये ही है। जिनका उपयोग करे लेकिन कोरोना से बचाव को लेकर भी जरुरी गाईड लाइन का पालन करे। तभी वह सही मायनो में स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित इन पार्को औऱ खेल मैदानो का लाभ उठा सकते है और स्वयं स्वस्थ्य रहकर अन्य को भी स्वस्थ रखने में सहायता कर सकते है।
स्मार्ट सिटी द्वारा ये निम्न पार्क किये गए विकसित -
लेडीज़ पार्क को शहर के छत्री मंडी स्थित क्षेत्र में विकसित किया गया है। ये सुविधा उपलब्ध -
- योगा तथा मेडिटेशन हॉल के कोर्ट
- गेम्ज़ में रुचि रखने वालों के लिए बैडमिंटन व वॉली बॉल कोर्ट
- बाधा रहित पाथ-वे तथा जॉगिंग ट्रैक
- बच्चों के लिये प्ले एरिया व रंग बिरंगे आकर्षक राइड्ज़
- ओपन जिम, पेयजल व शौचालय, साउंड व पब्लिक अड्रेस सिस्टम
कंपू स्थित नेहरु पार्क कंपू में है ये सुविधा -
- स्केटिंग रिंक, पाथवे, योगा हॉल, बैड्मिंटन कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, फ़ीडिंग एरिया ,बच्चों की पसंदीदा कार्टून वॉल पेंटिंग, बच्चों के लिये प्ले एरिया व राइड्ज़,
- ओपन जिम,पैराबोला, शिफ़्टेबल बेंच ,कलर लाइटिंग वाला वॉटर फ़ाउंटन
- स्वच्छ पेयजल, शौचालय, महिला शौचालय में सैनिटेरी पैड वेण्डिंग मशीन
शिवाजी पार्क में है ये सुविधा -
- छत्रपति शिवाजी महाराज को दर्शाती आकर्षक वॉल पेंटिंग,
- किड्स प्ले एरिया तथा राइड्ज़, पाथवे, जॉगिंग ट्रैक, फ़ाउंटन, कलर लाइटिंग,
- पेयजल व शौचालय
खेल प्रेमियो के लिये शहर में बनकर तैयार है यह तीन खेल मैदान
एम.एल.बी. कॉलेज स्थित खेल मैदान में सुविधाएं -
- क्रिकेट, फुटबॉल खेल मैदान, टेनिस कोर्ट, ओपन जिम, प्रकाश व्यवस्था, पाथवे,
- योग स्थल की सुविधा, खिलाड़ियों के लिये चेंजिंग रूम ,सिटिंग एरिया
प्ले ग्राउण्ड (छत्री मैदान)
- हॉकी खेल मैदान, सिटिंग एरिया विद् शेड,
- खिलाड़ियों के लिये चेजिग रुम की सुविधा
प्ले ग्राउण्ड (जी.आर.एम.सी.) :
- फुटबॉल खेल मैदान, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, सिंथेटिक रनिंग ट्रेक, खोखो,
- लॉंग जम्प का पिट तथा खिलाड़ियों के लिये चेंजिंग रूम, कबड्डी,ओपन जिम ऐरिया
शहर में विकसित किये गए तीनों पार्कों एवं खेल मैदानों में अनलॉक के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है।ऐसे में कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए सभी झूलों एवं जिम की मशीनों का सेनीटाजेशन कराने एवं पार्कों में आने वाले सैलानियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उचित प्रयोग करने के निर्देश दिए गये है। इसके अलावा पार्कों में खेल एवं व्यायाम के साथ योग और मेडिटेशन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
जयति सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ