सूखे घास और नारियल से बने गमले में लगे स्नेक और बेंजीन प्लांट कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से करेंगे कम

शहर में वेस्ट से बेस्ट बनाने का काम चल रहा है। इन दिनों ग्वालियर नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने में जुट गया है|

Update: 2023-07-31 13:20 GMT

ग्वालियर। शहर में वेस्ट से बेस्ट बनाने का काम चल रहा है। घर में निकलने वाले वेस्ट को आमतौर पर फेंक दिया जाता है। गंदा समझकर कचड़े में डाल देते हैं। लेकिन उसको सुंदर कर हरियाली को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जो होम डेकोरेशन में मददगार साबित हो रही हैं। इन दिनों ग्वालियर नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने में जुट गया है। स्वंय जगह देकर कलाकारों से स्टॉल लगवा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अवेयर हों। लकड़ी का बुरादा,नारियल के छिलके,सूखी घास, गोबर से गमले,दिये,मूर्तिया बनाई जा रही हैं।

सूखे घास और नारियल के छिलके का गमला-

आपने पत्थर,मिट्टी,सीमेंट या प्लास्टिक के गमले में पौधे लगाए होंगे। लेकिन सूखे घास ओर गोबर के गमले में इंडोर पौधा लगाकर घर की खूबसूरती में चारचांद लगा सकते हैं। दुकानदार लाला शर्मा बताते हैं कि सूखे घास और गोबर से सिर्फ खाद ही नहीं बनाई जा सकती इससे गमला भी बनाया जा सकता है।


 



इंडोर स्नेक और मनी प्लांट से बढ़ाएं खूबसूरती-

स्नेक,बेंजीन,फॉर्मलाडिहाइट,जाइलिन और टोल्यूनि प्लांट सिर्फ आपके घर की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाएंगे बल्कि आपको स्वस्थ्य रखने का काम भी करते हैं। कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से कम करते हैं। खतरनाक बीमारी से भी आपको सुरक्षित रखने का काम भी करते हैं।


 



गोबर के दिये का धुंआ वातावरण को रखेंगे स्वस्थ-

मिट्टी का दिये तो हम जलाते ही हैं लेकिन अब गोबर के दिये से घर के वातावरण को स्वस्थ्य रख सकते हैं। शुद्वता के साथ आपको स्वस्थ्य रखने का काम भी करेंगे।

Tags:    

Similar News