कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों से जुड़ी बस्तियों में चलेगा विशेष जागरूकता अभियान: ग्वालियर कलेक्टर
ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
ग्वालियर| जिन मतदान केन्द्रों में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत अत्यधिक कम रहा है| उन मतदान केन्द्रों से जुड़ी बस्तियों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। सर्वेक्षण के माध्यम से कम मतदान प्रतिशत के लिए जो कारण सामने आए हैं उनका निवारण अभियान बतौर किया जाए। इस आशय के निर्देश ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कहा कि ग्वालियर शहर में स्थित विभिन्न टाउनशिप और सभी ऐसी बस्तियों में स्वीप के तहत विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए जहाँ मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यक्रमों में वे स्वयं भी पहुँचेंगे। सिंह ने कहा कि शनिवार व रविवार के दिन बीएलओ घर-घर दस्तक देकर छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम करें। इसमें कोई ढ़िलाई न हो।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्वालियर में स्थित अपने विभाग के संभाग व राज्य सतरीय दफ्तरों और अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ शासकीय सेवकों का डाटा भी अद्यतन कराएं ।
बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर टी एन सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय सहित जिले के सभी एसडीएम एवं स्वीप से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ऐसे मतदान केन्द्रों का विशेष अध्ययन किया गया है, जहाँ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत अत्यधिक कम रहा है। साथ ही महिला व पुरूष मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान में बहुत बड़ा अंतर है। इनके कारण भी खोजे गए हैं। इसके आधार पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष रणनीति बनाई गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।
विद्यार्थियों को भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भागीदार बनाएं -
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकए वॉल पेंटिंग, ईवीएम जागरूकता इत्यादि कार्यक्रम चलाए जाएँ। उन्होंने शासकीय ललितकला संस्थान के विद्यार्थियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित पेंटिंग प्रतियोगिता और अन्य विद्यालयों के सहयोग से इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी जन जागरूकता कार्यक्रम में भागीदार बनाएँ। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे ईवीएम डिमोस्टेशन केन्द्र पर पहुँचकर स्वयं वोट डालकर देखें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।