पुरी-निजामुद्दीन व विशाखापट्टनम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Update: 2024-03-18 01:15 GMT

ग्वालियर।   होली पर्व के लिए रेलवे प्रशासन ने पुरी-निजामुद्दीन और विशाखापट्नम-निजामुद्दीन के बीच दो फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों ही ट्रेनें ग्वालियर से होकर चलेंगी। रेलवे प्रशासन होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन पुरी-निजामुद्दीन-पुरी के मध्य दो फेरे के लिए पुरी से 08475 नंबर के साथ तथा निजामुद्दीन से 08476 नंबर के साथ चलाएगी। 08475 पुरी-निजामुद्दीन होली स्पेशल पुरी से 22 एवं 29 मार्च तथा 08476 निजामुद्दीन-पुरी होली स्पेशल निजामुद्दीन से 23 एवं 30 मार्च को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर / एसएलआरडी, 4 सामान्य, 7 स्लीपर, 6 एसी, 2 एसी सहित कुल 21 कोच होंगे।

यह ट्रेन पुरी से सुबह 4.35 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नारज मार्थापुर, ढेकानाल, अंगुल, रेडोखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड, बिलासपुर, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर,आगरा कैंट, मथुरा होते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में भी यह ट्रेन इसी रूट पर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए वापस पुरी जाएगी। विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्नम के मध्य चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन ग्वालियर के रास्ते होकर चलेगी। होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन के मध्य दो फेरे के लिये चलाई जाएगी। यह गाड़ी विशाखापट्टनम से 08571 नंबर के साथ तथा निजामुद्दीन से 08572 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 08571 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन होली स्पेशल विशाखापट्टनम से 23 एवं 30 मार्च तथा 08572 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम होली स्पेशल निजामुद्दीन से 24 एवं 31 मार्च को चलेगी।

Tags:    

Similar News