पांच फरवरी से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, ग्वालियर में भी रहेगा ठहराव!

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है।;

Update: 2023-12-26 03:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। इसी के तहत भोपाल से अयोध्या के लिये स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से 5 फरवरी को चलेगी, इसका झांसी व ग्वालियर स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा। झांसी से ग्वालियर, भिंड होते हुए कानपुर, लखनऊ होते अगले दिन शाम को यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। हालांकि ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव को लेकर यहां के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे सके। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है।

इस दिन को और अधिक भव्य बनाने के लिए रेलवे भक्तों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। विशेष ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए दिल्ली, मुम्बई, प्रयागराज समेत अन्य बड़े शहरों से अयोध्या तक चलेंगी। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों से चलने वाली ट्रेन को ग्वालियर पर स्टॉपेज देने की तैयारी है। ग्वालियर से भी मांग के अनुरूप ट्रेन चलाने की तैयारी है। हालांकि इस तरह का कोई भी आदेश रेलवे बोर्ड से नहीं आया है। 

Tags:    

Similar News