बैसाखी व गुरु पूर्णिमा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Update: 2024-04-06 00:30 GMT

ग्वालियर।  उत्तर रेलवे द्वारा बैसाखी और गुरु पूर्णिमा त्योहारों पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 04004/04003 नई दिल्ली -अशोकनगर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-अशोकनगर 10 अप्रैल और 18 जुलाई ( कुल 02 फेरे ) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी। ट्रेन फरीदाबाद, आगरा होते हुए झांसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर 18:20 से 18:25 एवं वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 20:15 से 20:25 बजे ठहराव लेते हुए दूसरे दिन सुबह 4 बजे अशोकनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली 14 अप्रैल और 22 जुलाई ( कुल 02 फेरे) को अशोकनगर रेलवे स्टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर बीना रेलवे स्टेशन होते हुए झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 10:15 से 10:20 एवं ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 11:30 से 11:35 बजे ठहराव लेते हुए दूसरे दिन 7 बजे अपने गंतव्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ओखा व सूरत मुजफ्फपुर एक्सप्रेस

भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म-3 पर वॉशेबल के निर्माण एवं मरम्मत कार्य के कारण रेलवे ने दो ट्रेनों के मार्ग को पविर्तित किया है। 15045 गोरखपुर -ओखा साप्ताहिक ग्वालियर -बीना -मक्सी ग्वालियर -गुना -मक्सी 11,18,25 अप्रैल व 2, 9 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 15046 ओखा -गोरखपुर साप्ताहिक मक्सी -बीना -ग्वालियर मक्सी -गुना -ग्वालियर 14,21,28 अप्रैल व 5 व 12 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 19053 सूरत -मुजफ्फ़पुर साप्ताहिक मक्सी -बीना -ग्वालियर मक्सी -गुना -ग्वालियर 12, 19, 26 अप्रैल 3 व 10 मई, 19054 मुजफ्फ़रपुर -सूरत साप्ताहिक ग्वालियर -बीना -मक्सी ग्वालियर -गुना -मक्सी 14 , 21, 28 अप्रैल व 5 और 12 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।  

Tags:    

Similar News